भारत
मुंबई कोर्ट ने मालेगांव धमाको के सभी 9 आरोपियों को किया बरी
मुबंई की एक कोर्ट ने 2006 मालेगांव ब्लास्ट केस के 9 आरोपियों को बरी कर दिया है। सभी 8 आरोपी बरी हो गए हैं, इनमें से एक आरोपी की मौत हो चुकी है। बरी हुए आरोपियों के नाम है सलमान फारसी, शबीर अहमद, नुरुलहुदा दोहा, रईस अहमद, मोहम्मद अली, आसिफ खान, जावेद शेख, फारूक अंसारी और अबरार अहमद।
गौरतलब है कि 8 सिंतबर 2006 को तीन धमाके हुए थे, जिसके आरोप में इन सभी आरोपियों को पकड़ा गया था। इन सभी पर इन धमाकों से जुडे होने का दावा किया गया था। यह सभी आरोपी पहले से ही 5 साल जेल में बिता चुके हैं।
वहीं अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोपी रईस अहमद ने कहा, “अदालत से न्याय मिलने में काफी इंतजार करना पड़ा। इंसाफ मिलने में देर हो गई लेकिन इंसाफ मिल गया।”
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in