भारत

Mahua Moitra : टीएमसी संसद महुआ मोइत्रा की संसदीय आईडी पर हुआ विवाद

मोइत्रा की संसदीय आईडी के इस्तेमाल को लेकर बेबहस लगातार गंभीर हो रही है। सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी ) ने जांच एजेंसियों को जानकारी का खुलासा किया है।

Mahua Moitra : सीबीआई सवालों का जवाब देने के लिए  टीएमसी संसद मोइत्रा तैयार


टीएमसी  और भाजपा के बीच मोइत्रा की संसदीय  आईडी के इस्तेमाल  को लेकर जारी बहस लगातार  बढ़ती जा रही है। दोनों पक्षों की तरफ से जुबानी जंग जारी है।

निशिकांत दुबे का महुआ मोइत्रा सीधा आरोप

भाजपा सदस्य निशिकांत दुबे ने शनिवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा  पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब मोइत्रा की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा तब वह भारत में थीं। साथ ही निशिकांत की ओर से ये दावा भी किया जा रहा है, कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एन आई सी ) की  जांच एजेंसियों द्वारा इस  जानकारी का खुलासा किया गया  है।

मामले में बीजेपी सांसद का आरोप है कि, सांसद की आईडी के साथ छेड़-छाड़ तब की गई जब मोइत्रा भारत में थी।सूचनाओं के अनुसार संपूर्ण भारत सरकार और सभी केंद्रीय एजेंसियां भी इस एनआईसी का उपयोग करती है।

फिलहाल दुबे ने, सीधे तौर पर अपने पोस्ट में  मोइत्रा का जिक्र नहीं किया है, जिन पर उन्होंने अडानी समूह और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के लिए हीरानंदानी के कहने पर लोकसभा में प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत लेने से जुड़ा आरोप लगाया है।

लोकसभा की आचार समिति दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों पर गौर कर रही है और उनसे  26 अक्टूबर को “मौखिक साक्ष्य”  के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि जहां एक ओर मोइत्रा की पार्टी ने  मुद्दे पर फिलहाल मौन साधा है, तो वहीं मोइत्रा आक्रमकता से अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अदानी समूह और दुबे पर निशाना साध रही हैं।

बता दें कि बीते शुक्रवार को मोइत्रा ने  ब्यान दिया है कि, मैं यदि सीबीआई और एथिक्स कमेटी (जिसमें भाजपा सदस्यों का पूर्ण बहुमत है) मुझे बुलाएं  तो मई उनके सभी सवालों का जवाब देने का स्वागत करती हूं।इसी में आगे भाजपा पे तंज कस्ते हुए मोइत्रा ने कहा कि  “मेरे पास न ही अडानी द्वारा निर्देशित मीडिया का सर्कस ट्रायल चलाने और न ही  बीजेपी ट्रोल्स को जवाब देने के लिए समय है और न ही रुचि, मैं नादिया में दुर्गा पूजा का आनंद ले रही हूं, शुभो षष्ठी” ।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button