पर्यटक मंत्री की सलाह, भारत घूमने आई महिला टूरिस्ट न पहने छोटे कपड़े व स्कर्ट
केंद्रिय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को भारत आए टूरिस्टों को पहनावे को लेकर बयान दिया। महेश शर्मा ने भारत आने वाली विदेशी महिला टूरिस्टों को स्वंय की सुरक्षा के लिए छोटे कपड़े और स्कर्ट न पहनने की सलाह दी है।
इसी के साथ उन्होंने महिलाओं को देर रात अकेले बाहर नही जाने की भी सलाह दे डाली।
महेश शर्मा
वहीं आगरा के बारे मं पुछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां आने वाले टूरिस्टों को ‘डूज एं डोन्ट्स’ के बारे में एक बुकलेट दी जा रही है। जिसमें भारतीय संस्कृति में क्या करें और क्या नहीं सभी की जानकारी दी जाएगी।
हांलाकि, उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि इसका आशय टूरिस्ट पर ड्रेस कोड थोपना नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति से रूबरू कराना है। उन्होंने कहा देशभर में कई बड़े मंदिर है, जहां विदेशी सैलानी जाते हैं, धर्मिक स्थल की गरिमा को देखते हुए उन्हें वैसे ही पोशाक पहननी चाहिए। इसे गलत रूप से न लें।