महाराष्ट्र सरकार ने लगाई स्विमिंग पूल और रेन डांस के पानी पर रोक!
पानी की कमी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने होली वाले रंगों के त्यौहार में भंग डाल दिया है। होली पर पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। सरकार का आदेश है कि शहर के किसी भी स्विमिंग पूल को पानी नही दिया जाए। होली के दिन रेन डांस के लिए भी पानी नही दिया जाए।
फड़णवीस ने सरकार ने यह आदेश राज्य के सभी महानगर पालिकाओं को दिए हैं।
आपको बता दें, एक रिर्पोट के मुताबिक मराठवाड़ा क्षेत्र में अब सिर्फ 5 फीसदी ही पानी बचा है। सरकार की यह कोशिश है कि वह शहर का पानी बचा कर मराठवाड़ा क्षेत्र में सप्लाई करें।
सरकार के इस फैसले पर कुछ लोगों ने नराजगी जताई है, शिवाजी पार्क स्विमिंग पूल की ओर से कहा गया है कि सरकार के इस फैसले के बाद सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का होगा कई बड़े प्रतियोगिताओं का समय है ऐसे में पहले भी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस ठप्प पड़ गई थी।