Lucknow: लेट हो रहे थे यूपी के मंत्री तो रेलवे प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी अपनी कार, यात्रियों में मची अफरातफरी
यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। लेट हो रहे थे तो ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी कार रेलवे प्लेटफार्म के अंदर घुसा दी।
Lucknow: मंत्री धर्मपाल सिंह का वीडियो हुआ वायरल, ड्राइवर के खिलाफ आरपीएफ एक्ट में मामला दर्ज
यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह लेट हो रहे थे तो ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी कार रेलवे प्लेटफार्म के अंदर घुसा दी। इससे वहां मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह –
यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। ट्रेन चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आती है। उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर बने एस्केलेटर से फुटओवर ब्रिज के जरिये प्लेटफॉर्म पर जाना था। बाहर बारिश हो रही थी और कई यात्री एस्केलेटर के शेड के नीचे खड़े थे। मंत्री को भीगने से बचाने के लिए चालक ने कार को रैम्प पर चढ़ा दिया। जिसकी वजह से वहां मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मंत्री धर्मपाल सिंह की कार तब तक प्लेटफार्म पर मौजूद रही जब तक कि वह हावड़ा.अमृतसर मेल में बैठकर रवाना नहीं हो गए।
Read more: Lucknow Constable attacked, Himani Bundela wins and other Women in News Last week
अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे… pic.twitter.com/v7uHWQaNi9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2023
यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह वीडियो वायरल –
इस मामले का वीडियो वायरल हो गया। बृहस्पतिवार को मामले के तूल पकड़ने पर आरपीएफ जांच शुरु कर दिया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट डॉ. श्रेयांस चिंचावड़े ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार का नंबर निकाल कर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ आरपीएफ एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह के इस रवैये को देखकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गए थे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com