सावन में मनोवांछित फल पाने के लिए ऐसे खुश करें भगवान शिव को…
19 जुलाई से भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना आरंभ हो गया है और 18 अगस्त को विश्राम होगा। इस सावन माह में किसी भी तरह का कष्ट हो उसका निवारण जरूर होता है साथ ही मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
भगवान शिव योगेश्वर हैं। शिव निरंतर समाधि में लीन रहते हैं। शिव परम तपस्वी हैं और योगी हैं। ऐसा वेद-पुराणों में उल्लेख किया गया है कि भगवान शिव अपनी पूजा-उपासना से शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इसका अर्थ यह भी है कि पूजा-उपासना शुभ कर्म हैं जिसके माध्यम से हम स्थिर-एकाग्र होते हैं।
इस सावन महीने के पावन दिनों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के पीछे हम सबके लिए संदेश है कि यदि हम जीवन में शुभ कर्म करें तब ही हम कल्याणकारी शिव के प्रिय बन सकेंगे।
सावन महीने के आरंभ से लेकर अंत तक यह कुछ उपाय करने से बढ़ेगी आयु और धन-
1.रोज रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें और शिव षडक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का मन ही मन जाप करें।
2.घर में स्फटिक का शिवलिंग स्थापित करके नियमित रूप से उनका पूजा करें।
3.रोज सुबह के वक्तक पंचामृत (दूध, गंगाजल, शहद, दही और घी) से भगवान शिव का अभिषेक करें।
4.शाम के वक्त मंदिर में तेल का दीया जलाएं और धूप-दीप जलाकर शिव और मां पार्वती की आरती करें।