भारत

भगवान हुए बीमार, नही मिला श्रद्धालुओं को आशीर्वाद

राजस्थान के उदयपुर में स्थित जगन्नाथ धाम अभी आम जनता के लिए बंद हैं। इस मंदिर के बंद होने के पीछे एक दिलचस्प वजह भी है। जी हां, इस मंदिर के पुजारियों का कहना है, “भगवान अभी बीमार है, वो अभी औषधि सेवन कर रहे हैं और 15 दिन तक आराम करेंगे।” भगवान जी, के बीमार होने की वजह से ही उनके श्रद्धालुओं को खाली हाथ बिना आशीर्वाद के लौटना पड़ रहा है।

भगवान हुए बीमार, नही मिला श्रद्धालुओं का आशीर्वाद
जगन्नाथ मंदिर

आपको बता दें, यह हर साल होने वाली परंपरा है, जोकि काफी समय से ओडिया के पुरी जगन्नाथ मंदिर में बनाई जाती है। यहां माना जाता है कि भगवान इंसान की रूप में रह रहे हैं, इसलिए लोगों पर लागू होने वाले प्राकृतिक नियम यहां भगवान पर भी लागू होते हैं।

बीमारी का कारण
वहीं भगवान के बीमार होने के पीछे कारण बताया जा रहा है महास्नान। रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर इस साल जगन्नाथ भगवान को 35 स्वर्ण घाटों पर महास्नान करवाया गया। महास्नान के बाद सोने के सिंहासन पर बिठाकर आमरस का सेवन का गया। आमरस और महास्नान के कारण ही भगवान के बीमार होने का कारण बताया जा रहा है।

इलाज की प्रकिया
जगन्नाथ भगवान के इलाज के लिए उन्हें 15 दिनों तक कोई भोग नही लगाया जाएगा। 15 दिनों तक उन्हें सिर्फ आयुवेदिक दवाएं ही दी जाएगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button