भारत
पठानकोट हमले में शहीद हुए निरंजन का घर नगर निगम ने तोड़ा
इस साल की शुरूआत में ही पठानकोट एयरबेस हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार की फैमली ने अपने परिवार का एक सबसे बड़ा हिस्सा तो खो ही दिया था। लेकिन अब वह उनके परिवार ने अपने सिर के ऊपर से छत भी खो दी है।
जी हां, उनके घर को बेंगलुरू एडमिनिस्ट्रेशन ने तोड़ दिया है। नगर निगम अफसरों का कहना है कि निरंजन का घर उन 1100 मकानों की लिस्ट में है, जिसकी वजह से पानी भर रहा है। इन मकानों को तोड़ा जा रहा है।
लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार
शहीद की फैमिली ने इस फैसले का विरोध किया है।
आपको बता दें, बेंगलुरू में पिछले महीने भारी बारिश के दौरान सड़कों पर बाढ़ जैसी परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसी के बाद यहां के नगर निगम ने ऐसे घरों की लिस्ट निकाली है, जिनकी वजह से पानी भरता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in