ट्विटर पर प्रभु को टैग की वीडियो, सस्पेंड हुआ कॉन्स्टेबल
प्रभु की महेर रेल मंत्रालय पर लगातार बनी हुई है और साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सभी यात्रियों का ख्याल रखा हुआ है। पहले कई बार यात्रियों के ट्वीट पर ट्रेन में लोगो की सहायता की है। प्रभु ने एक ट्वीट पर पहल करते हुए एक जीआरपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
kindly take action against these peoples @sureshpprabhu pic.twitter.com/y8007SNgH2
— kunik gaur (@kunikgaur) April 8, 2016
जी हां, हाल ही में ट्विटर पर कुनीक गौर नाम के एक शख्स ने एक वीडियो अपलोड कर उसे प्रभु को टैग कर दिया था। उस वीडियो में जीआरपी का एक कांस्टेबल ट्रेन में रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा था।
@RailMinIndia @sureshpprabhu sir,happened to see this video in which one RLY police guy is seen taking money https://t.co/4ZCxJVdoRl
— Naresh Nambisan (@nareshbahrain) April 11, 2016
@RailMinIndia @nareshbahrain Police personnel has been suspended &case regd by GRP/GZB U/S 384 IPC U/S 7/13Anti corruption Act&29 Police Act
— RB IGCNI (@IR_IGCNI) April 13, 2016
यह वीडियो 8 अप्रैल को पोस्ट किया गया था, जिसे प्रभु को टैग किया गया था। हर बार की तरह इस बार भी उस पोस्ट को देखकर उस पर ट्वीट कर के ट्रेन के बारे में जानकारी ली गई। जिसके बाद उस वीडियो में दिख रहे वर्दी वाले गुंडे को देखकर उसकी पुष्टी कर ली गयी। उस शख्स का नाम अमित मालिक है, जो जीआरपी गाज़ियाबाद में तैनात है। सात दिनों के अंदर ही उस पोस्ट पर कार्यवाही कर के उस कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उस पर कार्यवाही जारी है।
जिसके बाद कुनीक के पोस्ट पर ट्वीट कर उसे पुलिस वाले पर लगाए गए सभी आरोपों के बारे में जानकारी दी गई।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at