भारत

Karnataka Budget 2023: सिद्धारमैया सरकार ने 5 योजनाओं के लिए 52,000 करोड़ रुपए खर्च करने का किया ऐलान

कर्नाटक राज्य में आज सिद्धारमैया ने 14वां बजट पेश करते हुए,सिद्धारमैया सरकार ने 5 योजनाओं के लिए 52,000 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है।

Karnataka Budget 2023: कर्नाटक राज्य में आज सिद्धारमैया ने 14वां बजट किया पेश, महंगी हुई व्हिस्की और बीयर 

कर्नाटक राज्य में आज सिद्धारमैया ने 14वां बजट पेश कर दिया है। राज्य सरकार ने कर्नाटक में 3.27 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इस बजट का बड़ा हिस्सा कई तरह की योजनाओं के लिए आवंटित होता नजर आया है। केवल 5 योजनाओं के लिए कर्नाटक सरकार ने 52,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला लिया है।आज बजट पेश करते हुए कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया कि गृह लक्ष्मी स्कीम के लिए 30,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।इस स्कीम के तहत घर की मुखिया महिला को 2,000 रुपए दिए जाते हैं। यहां की सरकार ने दावा किया है कि ये देश की सबसे बड़ी फाइनेंशियल सिक्योरिटी स्कीम है। इसके अलावा सरकार ने अन्न भाग्य योजना पर 10,000 करोड़ रुपए और गृह ज्योति योजना के तहत मुफ्त बिजली स्कीम के लिए 13,910 करोड़ रुपए खर्च करने का एलान किया है।

Swiggy, Zomato और Amazon –

कर्नाटक राज्य में आज सिद्धारमैया सरकार नें बजट पेश करते हुए कहा कि  Swiggy, Zomato और Amazon जैसी ई-कॉमर्स डिलीवरी कर्मचारियों को  4 लाख रुपए का लाइफ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस दिया जाएगा।

Read more: MP News: सीएम शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित को घर बुलाया, पैर धोए और मांगी माफी

दूध और लिकर पर टैक्स –

कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि बीयर पर टैक्स को 175% से बढ़ाकर 185% कर दिया गया है।साथ ही दूध पर टैक्स को 20%तक बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।इसके अलावा बीयर पर एक्साइज ड्यूटी को 175% से बढ़ाकर 185% कर दिया गया है।4,000 करोड़ रुपये की लागत से शक्ति योजना में

महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा,स्कूल भवन निर्माण के लिए 310 करोड़ रुपये,5775 स्कूलों और 150 कॉलेजों में नए शौचालय,155 करोड़ रुपये की लागत से मैसूर, कलबुर्गी और बेलगावी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण,60 करोड़ रुपये की लागत से प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप दोबारा शुरू की जाएगी।

Read more: PM Modi Visit Gorakhpur: पीएम मोदी आज गोरखपुर समेत इन जगहों का करेंगे दौरा, देंगे करोड़ो की सौगात

शेयरों में असर – साल 2012 के बाद से अब तक कर्नाटक में अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी 7 बार बढ़ा।बिक्री में गिरावट के चलते लिकर कंपनियों ने इस बार ड्यूटी नहीं बढ़ाने की मांग की थी।एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी के ऐलान के लिए लिकर शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है।कर्नाटक देश के उन राज्यों की लिस्ट पर है, जहां लिकर की खपत सबसे ज्यादा है।ऐसे में इस बार अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी में इस बढ़ोतरी के बाद United Breweries के कर्नाटक से आने वाले मुनाफे पर 25-28% तक के असर का अनुमान है।इसके अलावा Som Distilleries ने हाल ही में यहां पर विस्तार किया है. United Spirits का कर्नाटक में मार्केट शेयर 33% है, जबकि, Radico Khaitan का 31% आय दक्षिण भारत से आता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button