भारत

कन्हैया ने रिहाई के बाद निकाला विजय जुलूस!

जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष गुरूवार को तीन हफ्ते की गिरफ्तारी के बाद जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद कन्हैया ने जेएनयू परिसर में विजय जुलूस निकाला, जिसमें जेएनयू के कई काफी छात्र व शिक्षक शामिल हुए थे।

जुलूस के चारो ओर अंबेडकर के पोस्टर दिखाई दे रहे थे, और हर तरफ जय भीम के नारे भी लगाए जा रहे थे।

kk-jnu

इस जुलूस में कन्हैया ने गरीबी, अशिक्षा, जातिवाद और आरएसएस से आजादी लेने का नारा लगाकर छात्रों को संबोधित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने भाजपा, आरएसएस और एबीवीपी सहित पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा , ‘तुम जिसना दबाओगे हम उतनी मजबूती से खड़े होंगे।’

कन्हैया ने अपने भाषण में कहा कि वह वहां लोगों से अपना अनुभव साझा करने आए हैं, भाषण देने नहीं। कन्हैया ने कहा, ‘अत्याचार के खि‍लाफ जेएनयू ने हमेशा आवाज बुलंद की है। आगे भी करता रहेगा, लेकिन जेएनयू के खि‍लाफ सुनियोजित हमला किया गया। हम भारत से आजादी नहीं, भारत में आजादी मांग रहे हैं।’

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button