सजा के विरोध में आज रात से अनशन पर बैठेंगे जेएनयू छात्र
जेएनयू में कथित देश विरोधी नारे के मामले में मिली सजा का विरोध आज रात से छात्र अनशन पर बैठेंगे। बुधवार रात 9 बजे से यह छात्र जेएनयू के गंगा ढाबे से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक तक मार्च करेंगे। इस मार्च के बाद से यह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।
कन्हैया कुमार
आपको बता दें, यह वह छात्र हैं जिन्हें यूनिवर्सिटी प्रशासन से सजा मिली है। गौरतलब है कि उच्च स्तरीय जांच कमिटी की रिपोर्ट के बाद जेएनयू ने कार्यवाही करते हुए उमर खालिद को 1 सेमेस्टर के लिए सस्पेंड कर दिया है, और 20,000 रूपए जुर्माना लगाया गया है। कन्हैया पर 10,000 का जुर्माना लगाया गया है। वहीं अनिर्बान भट्टाचार्य को 15 जुलाई तक के लिए सस्पेंड कर दिया है, यहीं नही 25 जुलाई से अगले पांच साल तक के लिए अनिर्बान को जेएनयू कैंपस से बाहर किए जाने का फैसला लिया गया है।
इस मामल पर छात्रों का कहना है कि कमिटी ने एक ही पक्ष की बात सुनकर फैसला ले लिया है, इसी के विरोध में यह आज मार्च निकालेंगे और अनशन करेंगे।