जम्मू-कश्मीर में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी बर्खास्त दिए
जम्मू-कश्मीर में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी बर्खास्त दिए
एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी बर्खास्त
जम्मू-कश्मीर में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी बर्खास्त दिए :- जम्मू में 12 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है, कि राज्य सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप की वजह से बर्खास्त कर दिया है। वरिष्ठ आधिकारी ने यह भी बताया है, कि राज्य की पुलिस ने इन सभी कर्मचारियों की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से संबंध रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी थी, जिसके बाद उन्होने सभी के जुड़े विभागों के प्रमुखों को कर्मचारियों को बर्खास्त करने को कहा।साथ ही बताया, कि कुछ लोग अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए है।
आप को बता दें, बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में कुछ कश्मीर यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार शामिल है, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग और आदि विभाग के लोग शामिल है। अधिकारी ने यह जानकारी भी साझा की, कि राज्य सरकार ने इस कार्रवाई को अंजाम सविंधान के आर्टिकल 126 के तहत दिया है।
यहाँ पढ़ें :अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भारत को हर मदद का ऑफर दिया है- अमेरिकी राजदूत
बुरहान वानी की मौत के
दरअसल, 22 साल के हिज्बुल के बुरहान वानी नाम के आतंकवादी के इस साल नौ जुलाई में मारे जाने के बाद से बीते तीन महीने से कश्मीर घाटी में अशांति का मोहल्ल बना हुआ है । एनकाउंटर में हुई मौत के बाद प्रदर्शन हुए जिस में अब तक लगभग 91 लोग मार गए है। साथ ही 12000 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए है। बता दें, ये प्रदर्शन 104 दिनों से जारी है।
जम्मू में चीन के झ़डे
आप को बता दे, बीते दिनों में सुरक्षाबलों के द्वारा 10 जगहों पर छापे मारे गए, जहां कथित रूप से आतंकवादियों के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों जैसे, कि पेट्रोल बम, भारत के विरोधी में प्रचार करने वाली सामग्री, अनधिकृत सेलफोन और जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठनों से जुड़े दस्तावेजों के साथ अब चीन के झंडे भी बरामद किए गए हैं।