Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में बड़ी घटना, हादसे में एक अधिकारी घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से सेना के एक अधिकारी घायल हो गए। सेना ने इसकी पुष्टि की है। अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। ग्रेनेड ब्लास्ट की जांच की जा रही है।
Jammu Kashmir News: ग्रेनेड फटने से अधिकारी घायल, घटना की जांच जारी
Jammu Kashmir News: भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि “5 अक्टूबर 2023 को राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना में एक अधिकारी घायल हो गया। अधिकारी का इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है। घटना की आगे की जांच जारी है।
घटना की जांच जारी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर से बड़ी घटना सामने आई है। गुरुवार को राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना हो गया। इसमें एक अधिकारी घायल हो गया। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने कहा है कि घटना की शुरुआती जांच के बाद अधिकारी को बाहर निकाला गया और उनकी हालत स्थिर है। घटना की आगे की जांच जारी है।
On 05 Oct 23 one officer was injured in a likely grenade accident at a post in Rajouri sector. Officer evacuated and stable post initial treatment. Further investigation of the incident in progress@adgpi@NorthernComd_IA
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) October 5, 2023
ग्रेनेड फटने से अधिकारी घायल
सूत्रों के मुताबिक घटना 48 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप की है। वहां पर एक ग्रेनेड गलती से फट गया। जिससे बड़ा धमका हुआ। इस घटना में वहां मौजूद एक अधिकारी घायल हो गया। आनन-फानन में उसको सेना के अस्पताल में शिफ्ट किया गया। आपको बता दें कि राजौरी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लगा हुआ है। वहां से बड़ी संख्या में घुसपैठ होती रहती है। साथ ही इलाके के जंगलों में भी कई बार आतंकी छिपे रहते हैं। ऐसे में सेना की 48 आरआर को वहां पर ऑपरेशन चलाने का जिम्मा दिया गया है।
Today one officer was injured in a likely grenade accident at a post in Rajouri sector. The officer was evacuated and stable post-initial treatment. Further investigation of the incident in progress: Indian Army’s White Knight Corps pic.twitter.com/Jvfew9chck
— ANI (@ANI) October 5, 2023
Read More:17 दिन के क्फर्यू के बाद घाटी में जीवन पटरी पर लौटा
अधिकारी की हालत सामान्य
जख्मी अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत सामान्य बताई गई है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com