भारत

Jammu Kashmir Encounter: जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में नियंत्रण रेखा पर सतर्क सेना के जवानों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से दो एके-47, एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया।

Jammu Kashmir Encounter: खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली थी जानकारी, चुनाव से पहले की गई घुसपैठ की कोशिश


Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार देर रात चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने राजौरी जिले के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों के पास से दो एके-47 एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है।

दो दहशतगर्द हुए ढेर

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर 8 और 9 सितंबर की रात को लाम सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से अब तक दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद की गई है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

सेना के अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में रोशनी की और पूरी रात कड़ी निगरानी रखी। सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं।

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए

सेना के अधिकारियों ने बताया कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है तथा दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी और पूरी रात कड़ी निगरानी की तथा सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।

Read More: PM Modi Foreign Visit: पीएम मोदी आज ब्रुनेई-सिंगापुर की यात्रा के लिए होंगे रवाना, इस दौरे के ये हैं कई अहम मुद्दे

चुनाव से पहले की गई घुसपैठ की कोशिश

ये घटनाक्रम केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से कुछ ही दिन पहले सामने आई है। दिसंबर 2014 के बाद से यहां पहला विधानसभा चुनाव होगा। संविधान से अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के पांच साल बाद चुनाव हो रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com    

Back to top button