भारत

आईएस की खतरनाक साजिश, जेएनयू विवाद का फायदा उठाना चाहते थे संदिग्ध

दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले आतंकी संगठन आईएस की खतरनाक  साजिश का खुलासा हुआ है। आईएस भारत में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देशविरोधी नारेबाजी के बाद मचे हंगामे  का फायदा उठाना चाहता था, और देश में तोड़फोड़ और गडियों में  आग लगाना चाहता था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरवरी में 25 आतंकियों को  गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों ने पूछताछ के दौरन  कहा कि उन्हें जेएनयू विवाद में हो रहे प्रदर्शनों में घुसकर मौके का फायदा उठाने के लिए कहा गया था।

isis_59141

आईएसआईएस की खतरनाक साजिश का खुलासा

आशिक अहमद उर्फ राजा, मोहम्मद अब्दुल अहद और मोहम्मद अफजल के बयान से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए और ये आईएस युवकों की भर्ती कराते थे।

पहली बार किसी एजेंसी ने आईएस से जुड़े किसी आतंकी का बयान रिकॉर्ड किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए )ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत इन संदिग्ध आतंकियों के बयान को  रिकॉर्ड किया।

बता दें, 9 फरवरी को अफजल गुरू की बरसी पर जेएनयू मेंहुए कार्यक्रम के बाद विवाद हुआ था ।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button