IOC Session 2023: पीएम मोदी करेंगे 141वें IOC सत्र का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र का उद्घाटन करें। इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख, आईओसी के अन्य सदस्य, भारतीय खेल जगत की प्रमुख हस्तियां और भारतीय ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
IOC Session 2023: 40 वर्षों के बाद भारत करेगा आईओसी के सत्र की मेजबानी
IOC Session 2023: 14 अक्टूबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में किया जाएगा। यह सत्र, आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक होती है। जिसमें ओलंपिक खेलों के भविष्य से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।
40 वर्षों बाद मेजबानी भारत के हाथों में
गौरतलब है कि भारत 40 वर्षों बाद आईओसी के सत्र की मेजबानी करने रहा है। बता दें कि आखिरी बार आईओसी का 86वां सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
भारत के लिए क्यों ख़ास है आइओस
पीएमओ ( प्रधानमंत्री कार्यालय ) दी गयी सुचना के अनुसार भारत में आयोजित होने जा रहा आईओसी का 141वां सत्र भारतीय खेल के लिए ऐतिहासिक साबित होगा जो कि भारत को वैश्विक खेल मानचित्र पर मजबूती करेगा। यह खेल इवेंट्स के आयोजन, विश्व स्तरीय प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे, प्रतिभा का पोषण करने और लाखों भारतीय खिलाड़ियों के जीवन को समृद्ध बनाने के कई अवसर देगा। साथ ही यह भविष्य में युवा ओलंपिक और ओलंपिक खेलों की भारत की मेजबानी की आकांक्षाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा ।
पीएमओ द्वारा दी गई सुचना के मुताबिक सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख,आईओसी के सदस्य, साथ ही भारतीय खेल जगत की प्रमुख हस्तियां और भारतीय ओलंपिक संघ सहित खेल महासंघों के कई प्रतिनिधि भी भाग ले सकते हैं।
Read More: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: रूक सकती है किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त, जल्द कराए ई-केवाईसी
आईओसी सत्र का मुख्य उद्देश्य
यह निकाय ओलंपिक मूवमेंट का सर्वोच्च निर्णय लेता है साथ ही ग्लोबल ओलंपिक मूवमेंट की प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा और निर्णय लेने का कार्य करता है। जिसमें आईओसी सदस्यों और पदाधिकारियों का चुनाव,ओलंपिक चार्टर को अपनाना या संशोधन करना साथ ही ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव करना शामिल है।
नीता अम्बानी (आइओस सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला) के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा फरवरी 2022 में बीजिंग के 139वें आईओसी सत्र में एक स्पीच दी गयी थी, जिसके बाद मुंबई को अपनी बोली के लिए 99 प्रतिशत वोटों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ था।