भारत
अगर ट्रेन में सफर करने में हो रही दिक्कत या नहीं मिल रही सीट, डाउनलोड करें ये ऐप मिलेगी तुरंत मदद : Indian Railways News
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, और सफर में कोई दिक्कत होती है, तो किसे शिकायक करेंगे? और क्या आपकी समस्या पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा? शायद नहीं, लेकिन अगर आप तरीके से शिकायत करते हैं, तो आपकी शिकायत पर मिनटों में एक्शन लिया जाएगा।
जानिए कैसे काम करता है रेल सारथी ऐप, 10 लाख से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड : Indian Railways News
Indian Railways News: दरअसल आपको बता दें कि ट्रेन के सफर के दौरान ट्रेन में एसी न चलने या फिर एसी के ज्यादा कूलिंग करने के साथ ही खाने की खराब क्वॉलिटी, टॉयलेट में पानी नहीं आने समेत कई तरह की समस्या रहती है। इन सारी समस्या से पलभर में छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए बस आपको फोन में Rail Saarthi ऐप डाउनलोड करना होगा।
कैसे काम करता है ऐप
रेल सारथी ऐप भारतीय रेलवे का ऐप है। मतलब एक सरकारी ऐप है, जो सेंटर ऑफ रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम के तहत काम करता है। इस ऐप पर हर तरह की शिकायत की जा सकती है। शिकायत करते ही तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचायी जाती है। अगर आपके कोच में कोई दिक्कत है या फिर सीटिंग या फिर बेडिंग की सारी दिक्कत को ऐप की मदद से शिकायत करने पर तुरंत दूर की जाती है। साथ इन ट्रेन फूड समेत कई तरह की सुविधा दी जाती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
10 लाख से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड
रेल सारथी ऐप एक सरकारी ऐप है। गूगल प्ले स्टोर समेत ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है। इस ऐप को अब तक करीब 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया हैं। कोई भी शिकायत या हर संभव मदद के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
मिलेंगी ये सुविधाएं
इस ऐप पर ट्रेन टिकट बुकिंग, सीट की उपलब्धता, ट्रेन रनिंग स्टेट्स, शिकायत, कोच क्लीनिंग, और ट्विटर फीडबैक की सुविधा मिलती है।
read more : जानिए कितने तरह के होते हैं वेटिंग टिकट? कौन से होंगे जल्दी कन्फर्म?: Train Waiting Ticket
139 पर कॉल कर के मदद मांगी जा सकती है
इसमें रेल मदद का कॉलम दिया गया हैं, जहां से ट्रेन की शिकायत, स्टेशन की शिकायत, ट्रेन के ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही 139 पर कॉल करके मदद मांगी जा सकती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com