भारत

भारतीय रेलवे- 15 फरवरी से ई-टिकटों पर लागू होंगे नए नियम!

भारतीय रेलवे ई-टिकटों के गलत इस्तेमाल को रोकने और टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। जी हां, आईआरटीसी की वेबसाइट से अब एक यात्री 1 महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक कर सकता है।

यह नए नियम 15 फरवरी से लागू होंगे। अब तक यात्री महीने में 10 बार टिकट बुक कर सकते थे, जिसको घटा कर 6 बार कर दिया गया है।

ई-टिकट बुकिंग के किसी भी दुरुपयोग को रोकने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है, क्योंकि ऐसा देखा जा रहा है कि सामान्य यात्रियों को महीने में छह बार से ज्यादा टिकट बुक करने की जरूरत नहीं होती है।

13-1418459704-e-ticketingfacilityfordifferentlyabledpassengers

हालांकि कुछ लोगों को इस नियमों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, खासकर वे लोग जो हमेशा ट्रेन से सफर करते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि टिकटों की दलाली करने वाले ब्रोकर्स कई सारी युजर आईडी भी बना कर यह काम कर सकते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button