भारत

भारत-अमेरिका के बीच हुआ अहम समझौता

अमेरिका और भारत के बीच एक बड़ा करार हुआ है। यह लॉजिस्टिक समझौता भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच साजो-समान से जुड़े सहयोग को सुगम बनाने के लिए किया गया है।

इस समझौते के अंतर्गत दोनों देश एक दूसरे के सैनिक ठिकानों और जमीन का इस्तेमाल कर सकेंगे। दोनो देशों की सेना मरम्मत एंव आपूर्ति के संदर्भ में एक-दूसरे की संपदाओं और हवाई अड्डों का इस्तेमाल कर सकेगी।

manohar-parrikar-ash-carter

भारत अमेरिका के बीच लॉजिस्टिक समझौता

इस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद जारी सांझा बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि व्यवस्था रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार सहयोग में नए और अत्याधुनिक अवसर प्रदान करेगा। अमेरिका ने भारत के साथ रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी को साझा करने को निकटम साझेदारों के स्तर तक विस्तार देने पर सहमति जताई है।

इसी के साथ बयान में यह भी साफ किया गया है कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध उनके साझा मूल्यों एवं हितों पर आधारित है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button