भारत

भारत ने लॉन्च किया 7वां और आखिरी सैटेलाइट, पीएम ने दी बधाई

भारत ने गुरूवार को देश का सातवां और आखिरी नेविगेशनल सेटेलाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया है। इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी33 आईआरएनएसएस-1जी को लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पूरे मिशन पर नजर रखी।

isro

इसरो आईआरएनएसएस-1जी लॉन्च

सेटेलाइट लॉन्च होते ही मोदी ने विज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि भारतीय विज्ञानिकों ने देशवासियों को एक अनमोल उपहार दिया है।

आपको बता दें, इस कामयाबी को पाने वाला भारत दुनिया का अब पांचवा देश बन गया है। इसी के साथ भारत अमेरिका और रूस के साथ कंधा मिला कर खड़ा हो गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भारत 7 में से 6 सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1ए,1बी, 1सी, 1डी, 1ई और 1एफ लॉन्च कर चुका है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button