भारत

कश्मीर के बिना भारत का भविष्य नहीं हो सकता-राजनाथ सिंह

अपनी दो दिन की कश्मीर यात्रा के दौरान गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि कश्मीर के बिना भारत का भविष्य नहीं हो सकता है। सरकार कश्मीर का विकास करना चाहती है। इस दिशा में काम चल रहा है।

प्रेस कांफ्रेस के दौरान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी उनके साथ थी। गृहमंत्री ने कहा है कि कश्मीर का एक बड़ा भाग शांति के पक्ष में है। अलगावादी नेताओं पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा है कि वे कश्मीर के युवाओं के भविष्य के साथ न खेलें, उनको पत्थर उठाने के लिए न उकसाएं।

साथ ही कहा है कि प्लेट गन पर दो तीन दिन में रिपोर्ट आएगी। सुरक्षाबलों को उसका विकल्प दिया जाएगा।

गृहमंत्री ने साथ ही कश्मीर के लोगों से कहा कि वे उन दिनों को याद करें जब घाटी में बाढ़ आया था और सेना ने उसकी कितनी सेवा और मदद की थी।

rajnath_mehbooba (Copy)

राजनाथ सिंह और मुफ्ती महबूबा

वहीं दूसरी ओर मुख्मंत्री मुफ्ती महबूबा ने कहा है कि आबादी शांति के पक्ष में है। पत्थरबाजी के लिए बच्चों को उकसाया गया है।

पुलवामा जिले के पिंगलिना गांव में बुधवार को सुरक्षाबलों से साथ हुई झड़प में एक किशोर की मौत हो गई। इस मौत के साथ ही घाटी में लगे कर्फ्यू के 48वें दिन 69 लोगों की मौत हो चुकी है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button