भारत

इनकम टैक्स अफसर के मकान में ब्लास्ट : आयकर अफसर के घर पर तेज धमाका,महिला गंभीर रूप से घायल

कानपुर के कल्याणपुर खुर्द में चौकी से एक किलोमीटर दूर स्थित लखनऊ में तैनात इनकम टैक्स अफसर के मकान में सोमवार तेज धमाका होने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

इनकम टैक्स अफसर के मकान में ब्लास्ट :जमीन पर बोरी पटकते ही हुआ धमाका,बम स्क्वायड-फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची


कानपुर में शिवली रोड के एक मकान में धमाका हुआ है। इनकम टैक्स अफसर के मकान में हादसा हुआ। बोरी में अधिक तीव्रता वाले पटाखों के रखे होने की आशंका है। फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने बारूद के सैंपल लिए हैं।

 इनकम टैक्स अफसर के मकान में धमाका –

कानपुर के कल्याणपुर खुर्द में चौकी से एक किलोमीटर दूर स्थित लखनऊ में तैनात इनकम टैक्स अफसर के मकान में सोमवार तेज धमाका हुआ था। कल्याणपुर के खुर्द में इनकम टैक्स में तैनात प्रेम सिंह का मकान है। इसकी देखरेख उनका बेटा लकी सिंह करता है।

महिला गंभीर रूप से घायल –

कानपुर में इनकम टैक्स अफसर के मकान में धमाका इतना तेज था कि पूरा मोहल्ला दहल उठा था। वहीं आसपास के मकानों के शीशे चटक गए। हादसे में कमरे की सफाई कर रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तीन दिन पहले राजमिस्त्री का काम करने वाले नारायण बाबू और उसकी पत्नी मानसी मकान देखकर गए थे। मकान मालिक से किराए की बात होने और एडवांस देने के बाद सोमवार को मानसी मकान की चाबी लेकर घर की सफाई करने आई थी। महिला ने जैसे ही जमीन पर बोरी को पटका तो धमाका हो गया। हादसे में कमरे की सफाई कर रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं मकान को सील करने के साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया है।

Read More: Aadhaar Link To Pan Card: पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने का आज अंतिम मौका, ऐसे करें लिंक

पुलिस की जांच जारी –

थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि बोरे में पटाखे से भरे होने की आशंका है। जो हैवी विस्फोटक वाले थे। पड़ोसियों ने बताया यहां पर रहने वाले पूर्व किरायेदार ने बोरी रखी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पहले जांच में बारूद का धमाका है, इस बारूद का इस्तेमाल पटाखा बनाने में किया जाता था। मकान मालिक और पुराने किराएदारों के बीच बोरी किसकी थी। इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही मकान के प्रथम तल पर रह रहे किराएदार से पूछताछ जारी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button