भारत
IAS – PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, इन ऑफिसर की यहां हुई है तैनाती
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा फैसला लिया। सरकार की ओर से जारी आदेश में 11 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
IAS – PCS Transfer: रवींद्र कुमार मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर बने, तो वहीं मृदुल चौधरी को महोबा की मिली जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया गया है। मार्कण्डेय शाही को कार्यवाहक श्रमायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है।
IAS – PCS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा फैसला लिया। सरकार की ओर से जारी आदेश में 11 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। नए आदेश के अनुसार जालौन जिले को नया जिलाधिकारी मिला है। आईएएस राजेश कुमार पांडेय जालौन के नए जिलाधिकारी होंगे। वहीं आईएएस मार्कण्डेय शाही को उत्तर प्रदेश श्रमायुक्त का प्रभारी बनाया गया है।
इन ऑफिसर की यहां हुए है तैनाती
इसके अलावा, जयदेव सीएस से वाराणसी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का प्रभार वापस लेकर बस्ती जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। मैनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार को यूपी पीडब्ल्यूडी का संयुक्त सचिव बनाया गया है। मैनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में अब नेहा बंधु अपनी सेवाएं देंगी।
यूपी में आईएएस और आईएपीएस अधिकारियों के तबादले लिस्ट जारी#UPNews #IASTransfer #DainikJagran pic.twitter.com/EBdrPQtgEP
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) September 11, 2023
रवींद्र मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर बने
दो पीसीएस अधिकारियों में देवरिया के सीडीओ रवींद्र कुमार को मुख्य सचिव का स्टॉफ ऑफिसर बनाया गया है। मैनपुरी के सीडीओ विनोद कुमार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। ये दोनों अधिकारी जल्दी ही आईएएस संवर्ग में पदोन्नत हो सकते हैं। इनकी पदोन्नति की डीपीसी हो चुकी है।
एक सितंबर को हुए 9 तबादले
बता दें कि इससे एक ही दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 9 प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया था। जिसमें ललितपुर, बिजनौर, रामपुर, एटा, बस्ती और मीरजापुर के डीएम समेत भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विशेष सचिव आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स पद पर तैनात अधिकारियों का तबादला हुआ था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com