Hindi News Today: उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश से मिलेगी राहत, तो वहीं राजस्थान और कर्नाटक में रहेगी लू की स्थिति
हैदराबाद में हो रही झमाझम बारिश और आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बारिश और आंधी के कारण कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव हो गया वहीं पेड़ भी उखड़ गए है।
Hindi News Today: अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, केरल में ट्रेन की चपेट में आकर हथनी की मौत
Hindi News Today: बीते कुछ दिनों में दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है। दोपहर में ही तापमान 40 से ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि इस बीच मौसम में थोड़ा बदलाव होगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी-ठंडी हवाएं चलेगी। IMD ने बताया कि 10 से13 मई के दौरान राजधानी दिल्ली का मौसम खराब रहेगा।
केरल में वेस्ट नाइल बुखार का प्रकोप
केरल में वेस्ट नाइल बुखार के लेकर राज्य सरकार अलर्ट है। पिछले सप्ताह हुई स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने मानसून पूर्व सफाई गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया था। जिला चिकित्सा पदाधिकारियों को गतिविधियां तेज करने का निर्देश दिया गया है। वेस्ट नाइल वायरस मच्छर जनित बीमारी है जो आमतौर पर संक्रमित मच्छरों के काटने के कारण फैलती है।
हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश
हैदराबाद में हो रही झमाझम बारिश और आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बारिश और आंधी के कारण कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव हो गया वहीं पेड़ भी उखड़ गए है। इस बीच बुधवार को बाचुपल्ली इलाके में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार गिर गई। इस हादसे में चार साल के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई।
कहां-कहां होगी बारिश?
IMD ने बताया कि 14 मई तक उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुर में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही गरज, बिजली और तेज़ हवाएं चलनी की भी संभावना है। इसके अलावा, 10 और 11 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश होगी। वहीं, 9 से 10 मई तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बादल गरजेंगे।
राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश व उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों में 08 मई, 2024 को उष्ण लहर होने की संभावना है।#heatwave #heatwavealert #weatherupdate@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/x23V3MIdXG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 7, 2024
बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक मौसम का बदला मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, 11 मई तक बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी गर्मी से राहत मिलेगी। गरज के साथ बारिश होने से लोगों का मिजाज बदल गया है। वहीं, आज यानी 8 से 11 मई तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश होगी। महाराष्ट्र में आज ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में 12 मई तक झमाझम बारिश होगी।
केरल में ट्रेन की चपेट में आकर हथनी की मौत
कांजीकोड के पास ट्रेन की चपेट में आने से हथनी की मौत मामले में केरल के वन विभाग ने त्रिवेंद्रम मेल के लोको पायलट पर मुकदमा दर्ज किया है। कांजीकोड के पास सोमवार देर रात चेन्नई जा रही त्रिवेंद्रम मेल की चपेट में आने से हथनी की मौत हो गई थी। जिले में एक महीने के भीतर यह इस तरह की दूसरी घटना है।
अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके
अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 3.1 रही। वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके सुबह चार बजकर 55 बजे महसूस किए गए। वहीं पिछले कई महीनों में कश्मीर से लेकर भारत के अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com