Hindi News Today: महाराष्ट्र में पोर्टफोलियो को लेकर सस्पेंस दिल्ली पहुंचे CM, इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर छिड़ी बहस
महाराष्ट्र में 14 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार की संभावना है। सीएम चेहरा तय करने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा करना और उस पर सहयोगी दलों की सहमति बनाना भाजपा के लिए काफी सिर दर्द साबित होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना चाहती है कि गृह मंत्रालय उन्हें मिले जबकि भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है।
Hindi News Today: AI के इस्तेमाल को लेकर कानून लाएगी मोदी सरकार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 45 पंचायतों को किया सम्मानित
Hindi News Today: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से बीजेपी सांसदों की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाने का आग्रह किया। उन्होंने अडानी मामले पर 13 दिसंबर को चर्चा की मांग दोहराई। बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसका कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया। प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर राहुल गांधी को ‘गद्दार’ कहने पर पलटवार किया।
महाराष्ट्र में पोर्टफोलियो को लेकर सस्पेंस दिल्ली पहुंचे CM
महाराष्ट्र में 14 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार की संभावना है। सीएम चेहरा तय करने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा करना और उस पर सहयोगी दलों की सहमति बनाना भाजपा के लिए काफी सिर दर्द साबित होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना चाहती है कि गृह मंत्रालय उन्हें मिले जबकि भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है। वहीं वित्त मंत्रालय पर शिवसेना और एनसीपी दोनों की नजर है।
इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर छिड़ी बहस
इंडिया गठबंधन में नेतृत्व के सवाल पर तीखी बहस छिड़ गई है। शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बुधवार को कहा कि ममता बनर्जी एक सक्षम नेता हैं लेकिन पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति होंगे। दुबे ने इस बात पर जोर दिया कि उद्धव ठाकरे में गठबंधन को एकजुट करने और नेतृत्व करने के लिए सभी आवश्यक गुण मौजूद हैं।
AI के इस्तेमाल को लेकर कानून लाएगी मोदी सरकार
एआई के इस्तेमाल को लेकर भारत में कानून लाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में एक सवाल के जवाब में अहम बयान दिया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगर सदन और समाज की सहमति हो तो एआई के उपयोग पर कानून लाने को सरकार तैयार है। बता दें कि कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश ने एआई पर कानून को लेकर सरकार से सवाल पूछा था।
हिंदुओं पर हमलों को लेकर बांग्लादेश ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार को एक संसदीय समिति को बताया कि बांग्लादेश ने अपने यहां अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने विदेश मामलों से संबंधित स्थायी संसदीय समिति को यह जानकारी दी। इसके साथ ही विदेश सचिव कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष उपस्थित हुए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 45 पंचायतों को किया सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज पुरस्कार से 45 पंचायतों को सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा विकसित भारत की नींव केवल आत्मनिर्भर और सक्षम स्थानीय निकायों पर रखी जा सकती है। पंचायतों को अपनी आय के स्त्रोत को विकसित करने की कोशिश करनी चाहिए। यह पुरस्कार आपके समर्पण और मेहनत का प्रतीक है।
दिल्ली में बॉडी बिल्डर को गोलियों से भूना
पूर्वी दिल्ली के थाना कल्याणपुरी के त्रिलकपुरी 13 ब्लॉक में बुधवार रात एक बदमाश ने पार्क में बैठे युवक को पांच गोलियां मार दी। घायल रवि अपने दोस्तों के साथ आग जलाकर हाथ सेक रहा था। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। घायल हालत में रवि को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ डाउन
व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बुधवार देर रात अचानक डाउन हो गए। सर्वर डाउन होने से यूजर्स को भारी परेशानी हो रही है। यह समस्या क्यों हुई इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बुधवार देर रात 11 बजे तक मेटा सर्वर डाउन होने से वाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद किया तो यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com