Hindi News Today: हिंडन एयरपोर्ट पर NSA डोभाल ने की शेख हसीना से मुलाकात, दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
दिल्लीवालों को जल्द जलभराव की समस्या से राहत मिल सकती है। इस समस्या को लेकर दिल्ली सरकार एक्शन मोड में है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने अब बारापुला सुनहरी पुल व कुशल नाले का बाथमीट्रिक सर्वे कराने का निर्देश दिया है।
Hindi News Today: झारखंड में बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी, दिल्लीवालों को जलभराव से मिलेगी राहत
Hindi News Today: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच सोमवार को तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया है। पड़ोसी मुल्क में अब नई सरकार बनेगी। इस सरकार की विदेशी नीतियां शेख हसीना सरकार से अलग होगी जो भारत के लिए चिंता की बात है। पुछले 15 सालों से सत्ता पर काबिज शेख हसीना ने हमेशा भारत का साथ दिया है।
हिंडन एयरपोर्ट पर NSA डोभाल ने की शेख हसीना से मुलाकात
शेख हसीना व उनके कुछ परिजनों व सहयोगियों को लेकर बांग्लादेश सेना का एक विशेष विमान हिंडन हवाई अड्डे पर उतरा। हिंडन एयरपोर्ट पर देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कुछ वरिष्ठ सैन्य कर्मियों और खुफिया एजेंसियों के लोगों के साथ उपस्थित थे। डोभाल की हसीना से भी मुलाकात हुई लेकिन इनके बीच हुई वार्ता को लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।
दिल्ली-यूपी में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
बीते दिन (सोमवार) दिल्ली में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। तेज हवाओं बूंदाबांदी और कहीं हल्की वर्षा से सोमवार को दिन भर दिल्ली में मौसम सुहावना रहा। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार से बृहस्पतिवार तक तीन दिन के लिए भी हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी बौछारें पड़ने की संभावना है।
झारखंड में येलो अलर्ट जारी
यूपी ही नहीं झारखंड में भी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। IMD ने आज अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 6 और 7 अगस्त को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्की बारिश और 8-11 अगस्त तक राज्य में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
1401 तीर्थयात्री निकाले गए सुरक्षित
पिछले छह दिनों से सेना एनडीआरएफ एसडीआरएफ और पुलिस के जवान फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही है। केदारघाटी में 31 जुलाई को पैदल मार्ग पर बादल फटने के बाद से ही सेना के जवान रहात के कार्य में जुटी हुई है। इसके साथ ही सोमवार को 1401 तीर्थयात्रियों को निकाला गया है। केदारघाटी में सोमवार को जो शव बरामद हुआ है।
दिल्लीवालों को जलभराव से मिलेगी राहत
दिल्लीवालों को जल्द जलभराव की समस्या से राहत मिल सकती है। इस समस्या को लेकर दिल्ली सरकार एक्शन मोड में है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने अब बारापुला सुनहरी पुल व कुशल नाले का बाथमीट्रिक सर्वे कराने का निर्देश दिया है। यह नाले दिल्ली में जलभराव का मुख्य कारण हैं। नालों से अतिक्रमण हटाने से लेकर कई अन्य पहलुओं पर कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव ने सुझाव दिए हैं।
हिंडन एयरपोर्ट से मुरादाबाद के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट
गाजियाबाद के लोगों को जल्द फ्लाइट से मुरादाबाद जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों को Hindon Airport से ही मुरादाबाद के लिए फ्लाइट मिल सकेगी। इससे यात्रा में लगने वाला समय कम होगा। फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी ने कवायद तेज कर दी है। उड़ान सेवा शुरू करने की तारीख पर अभी विचार किया जा रहा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com