Hindi News Today: हेमंत सोरेन सरकार के लिए ये योजना बन सकता है मास्टर स्ट्रोक, दिल्लीवालों का वीकेंड रहेगा सुहाना
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते पारा काफी गिर चुका है। 2 सितंबर को हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। गुजरात के कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं।
Hindi News Today: अरब सागर पर बना दबाव ‘चक्रवात असना’ में तब्दील, सात राज्यों में छापेमारी कर 19 साइबर अपराधी दबोचे
Hindi News Today: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक गर्ल्स हॉस्टल में हिडन कैमरा मिला है। कैमरा मिलने के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के सिलसिले में ब्वॉयज हॉस्टल से एक सीनियर छात्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जांच के आदेश दिए। राज्य मंत्री ने खुद कॉलेज का दौरा किया।
दिल्लीवालों का वीकेंड रहेगा सुहाना
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते पारा काफी गिर चुका है। 2 सितंबर को हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। गुजरात के कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा। वहीं यूपी बिहार एमपी और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
हेमंत सोरेन सरकार के लिए ये योजना बन सकता है मास्टर स्ट्रोक
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन सरकार के लिए मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। कुछ दिन पहले इस योजना को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि मात्र 14 से 15 दिनों में प्रति माह एक हजार रुपये देने के लिए राज्य भर में 42 लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ने का काम किया गया है।
अरब सागर पर बना दबाव ‘चक्रवात असना’ में तब्दील
अरब सागर पर बना दबाव चक्रवात असना में तब्दील हो गया है। यह 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर में आया पहला चक्रवाती तूफान है। कच्छ तट और पाकिस्तान तथा पूर्वोत्तर अरब सागर के समीपवर्ती क्षेत्रों पर बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान छह किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान असना में बदल गया।
केदारनाथ में एमआई-17 से गिरा केस्ट्रल हेलीकॉप्टर
केदारनाथ से सेना का खराब केस्ट्रल हेलीकॉप्टर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लाने के दौरान छिटक कर गिर गया। हेलीकॉप्टर का मलबा जगह-जगह बिखर गया है। बता दें कि यह हेलीकॉप्टर लंबे समय से खराब था। वहीं केदारनाथ यात्रा अंतिम पड़ाव सोनप्रयाग में एक बार फिर रौनक लौटनी शुरू हो गई है। यात्री बाबा के जयकारे एवं उत्साह के साथ ही आगे बढ़ रहे हैं।
साबर अराधी दबोचेत राज्यों में छापपेमारी कर 19 साइ
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने सात दिनों तक सात राज्यों में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड के 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर वर्क फ्राम होम ड्राइवर ट्रक प्लस कार्ड 99 एकड़ व क्विकर एप के जरिए लोगों को ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से 42 मोबाइल फोन 21 सिम 6 एटीएम और 2 फर्जी आधार बरामद किए हैं।
शिमला में दो महीने की बारिश से करोड़ों का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश के साथ आफत बरस रही है। दो महीने की बरसात में शिमला जिले में 6.27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान 37 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बारिश के कारण शिमला जिले में 16 सड़कें बंद हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com