Hindi News Today: राजनाथ सिंह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में किए पूजा अर्चना, वहीं स्मृति जूबिन इरानी आज करेंगी नामांकन
हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला, आज कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है। HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की गईं।
Hindi News Today: हिमाचल बोर्ड कक्षा 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा, बेमेतरा में पिकअप वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर
Hindi News Today: लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए।
स्मृति जूबिन इरानी आज करेंगी नामांकन
अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। 20 मई को चुनाव है। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। अब सोमवार यानी 29 को नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा। भाजपा की स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं। 29 को वह रोड शो के बाद नामांकन करेंगी। इसके अलावा चौदह अन्य ने पर्चे लिए हैं। अब तक नामांकन के लिए 22 पर्चे लिए गए हैं।
कल कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य है। नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा का तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस, पूसा का 39.7 डिग्री सेल्सियस और रिज एरिया में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इस वजह से इन इलाकों में गर्मी सबसे अधिक रही। शनिवार देर रात सफदरजंग के आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी।
हिमाचल बोर्ड कक्षा 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा
हिमाचल बोर्ड आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 2:30 कक्षा 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर लिस्ट सहित अन्य विवरण भी साझा करेगा। रिजल्ट जारी होने पर छात्र अमर उजाला रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट results.amarujala.com पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे।
बेमेतरा में पिकअप वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आधी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में अब तक पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत नौ की मौत हो चुकी है। जबकि 23 लोग घायल हो गए। भाजपा विधायक दीपेश साहू ने जिला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।
आरक्षित वनों में आग लगाने वाले आरोपियों रंगेहाथ दबोचा
अलग-अलग वन क्षेत्र में आरक्षित वनों में आग लगाने वाले सात आरोपियों को वन विभाग की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। इनमें से एर आरोपी नेपाली मूल का मजदूर है। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में पकड़े गए आरोप को जहां जेल भेज दिया गया है वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com