Hindi News Today: वायनाड समेत केरल के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, भूस्खलन इलाकों में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
केरल में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र में भी भारी वर्षा होगी। वहीं राजधानी दिल्ली के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Hindi News Today: भारतीय संविधान के पहले संस्करण की कॉपी हुई नीलाम, केरल की स्वास्थ्य मंत्री हुईं सड़क हादसे का शिकार
Hindi News Today: वायनाड समेत केरल के 8 जिलों में बारिश का अलर्टकेरल में देर रात आई लैंडस्लाइड की वजह से 153 लोगों की मौत हो चुकी है। इस त्रासदी का मुद्दा देश को दोनों सदनों में भी उठा। कांग्रेस सासंद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने एलान किया है कि इस त्रासदी में मारे गए लोगों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
वायनाड समेत केरल के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट
केरल में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र में भी भारी वर्षा होगी। वहीं राजधानी दिल्ली के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज दिल्ली में बारिश होने के आसार है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
हजारों लोगों को किया गया शुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
भारतीय सेना ने केरल के वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन के बाद अपने बचाव अभियान को तेज कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों से 1,000 से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाल लिया है। बुधवार सुबह तक, लगभग 70 पीड़ितों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
भूस्खलन प्रभावित इलाकों में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सेना की 122वीं इन्फैंट्री बटालियन राहत-बचाव कार्य में जुट चुकी है। सेना के जवान प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं, मलबे में फंसे हुए लोगों को बचाना सेना की पहली प्राथमिकता बन चुकी है।
#WATCH | Kerala: Soldiers of the 122 Infantry Battalion of the Territorial Army preparing for the second day of rescue operations move out from their temporary shelter at local school to calamity-hit areas in Meppadi, Wayanad.
Source: PRO Defence Kochi pic.twitter.com/zf13Ejo1gI
— ANI (@ANI) July 31, 2024
भारतीय संविधान के पहले संस्करण की कॉपी हुई नीलाम
तीन दिन तक चले ऑनलाइन ऑक्शन में भारतीय संविधान के पहले संस्करण की कॉपी की कीमत 48 लाख लगी। इसे डॉ.भीमराव अंबेडकर ने लिखा था। इसमें निर्माताओं के हस्ताक्षर भी शामिल हैं। नीलामी में दो और खास चीजें बिकीं। इनमें से एक जेम्स बैली फ्रेजर की ‘एक्सिक्विजिट कलेक्शन ऑफ कैलकटा प्रिंट्स’ है जो 22.80 लाख रुपये में बिकी जिसमें गवर्न्मेंट हाउस की सुंदर तस्वीरें थी।
विकास दिव्यकीर्ति ने तोड़ी चुप्पी
दिल्ली के प्रख्यात कोचिंग संस्थान दृष्टि IAS के मालिक डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। UPSC के तीन छात्रों की मौत के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। इस दौरान विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि वह प्रभासन द्वारा बेसमेंट में चलाई जा रही कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई से पूरी तरह सहमत हैं।
बेसमेंट को लेकर लोगों की नाराजगी जायज- दिव्यकीर्ति
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ लंबी बातचीत में डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, बेसमेंट को लेकर लोगों में इस समय काफी नाराजगी दिखाई दे रही है। हम भी इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि बेसमेंट को सील कर देना चाहिए। लेकिन दिल्ली मेट्रो बेसमेंट में चलती है, अंडरग्राउंड है। पालिका बाजार बेसमेंट में ही है। दिल्ली के लगभग हर मॉल के बेसमेंट में बहुत बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं क्योंकि वहां बेसमेंट सही तरीके से बनाया गया है।
वायनाड जा रही केरल की स्वास्थ्य मंत्री हुईं सड़क हादसे का शिकार
भूस्खलन प्रभावित जिले वायनाड के दौरे पर जा रही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा मल्लपुरम के मंजेरी जिले के पास हुआ है। हालांकि इस हादसे में वीना को मामूली चोटें आई है और उनका इलाज मंजेरी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। बता दें कि वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 143 लोगों की मौत हो गई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com