Hindi News Today: राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह पर लगाया आरोप, पहाड़ से मैदान तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा चंडीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई अन्य हिस्सों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।
Hindi News Today: येदियुरप्पा को 15 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए समन, देश में वायु प्रदूषण की समस्या हुई गंभीर
Hindi News Today: भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को अग्निपथ योजना पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की। साथ ही मांग की कि वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा देने के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाने के लिए माफी मांगें।
हाथरस सत्संग हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले राहुल गांधी
राहुल गांधी सुबह पांच बजे दिल्ली से रवाना हुए थे। दो घंटे की सड़क यात्रा करके सात बजे पिलखना पहुंचे। इस गांव की तीन महिला और एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी। यहां 40 मिनट तक पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद पिलखना से हाथरस के नवीपुर के निकट विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा।
पहाड़ से मैदान तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा चंडीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई अन्य हिस्सों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी उप्र समेत 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
यूपी के 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी उप्र समेत 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है, जबकि 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी और वज्रपात की भी संभावना है। बिहार के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल में भारी वर्षा की चेतावनी है।
राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह पर लगाया आरोप
सेना ने कहा कि उनके परिवार को देय राशि में से 98.39 लाख रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी। राहुल ने अजय के मामले का हवाला देते हुए अपने पोस्ट में आरोप लगाया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बलिदानी अग्निवीर के परिवारों को मुआवजे के मुद्दे पर संसद में झूठ बोला है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
देश में वायु प्रदूषण की समस्या हुई गंभीर
देश में वायु प्रदूषण की समस्या इस कदर भयावह हो गई है कि इसकी वजह से मृत्यु दर में वृद्धि होने लगी है। लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल मे प्रकाशित एक अध्ययन ने स्याह तस्वीर पेश की है। इसके अनुसार दिल्ली सहित देश के 10 शहरों में प्रतिवर्ष हवा में पीएम-2.5 के कणों की अधिकता के कारण लगभग 33000 लोगों की मौत हो रही है।
Read More: SCO Summit: कजाखिस्तान में चीन-भारत की मीटिंग, सीमा से जुड़े मुद्दे पर दोनों में बातचीत हुई
येदियुरप्पा को 15 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए समन
बेंगलुरु की एक अदालत ने पाक्सो मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 15 जुलाई को पेश होने के लिए समन जारी किया है। आरोप है कि येदियुरप्पा ने दो फरवरी को अपने आवास पर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया। सीआइडी ने 17 जून को येदियुरप्पा से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com