Hindi News Today : PM मोदी 107वीं बार करेंगे मन की बात,आज है मुंबई हमले की 15वीं बरसी
पीएम नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के 107वें एपिसोड को संबोधित करते हुए देश विदेश के लोगों के साथ अपनी बात करेगें। मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले को आज 15 वर्ष हो गए हैं।
Hindi News Today : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने की जंग जारी, जाने और क्या है खास खबरें
पीएम नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के 107वें एपिसोड को संबोधित करते हुए देश विदेश के लोगों के साथ अपनी बात करेगें। मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले को आज 15 वर्ष हो गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम –
पीएम नरेंद्र मोदी आज आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश के लोगों के साथ अपने मन की बात को साझा करेंगे। पीएम मोदी आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 107 वीं कड़ी होगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले को हुए 15 साल –
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले को आज 15 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज भी वो भयंकर मंजर याद आते ही हमारे रूह कांप जाती है। 15 साल पहले आतंकवादियों ने भारत में हुए सबसे क्रूर आतंकी हमले को अंजाम दिया था। कराची के रास्ते नाव से आए लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादियों ने मुंबई में घुसकर कर चार दिनों तक गोलीबारी और सिलसिलेवार बम विस्फोट किया गया था। आतंकवादियों ने मुंबई में दाखिल होते ही ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट और नरीमन हाउस पर हमला कर दिया था।उस समय ताज होटल में करीब छह धमाके हुए थे और इसमें कई लोग मारे गए थे। दिल दहला देने वाले हमलों में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 164 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।
Read more:- Tiger 3: रिलीज़ से पहले ही ‘टाइगर 3’ ने की धमाकेदार कमाई
सुरंग में फंसे श्रमिकों बचाने की कोशिश –
उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने की लगातार कोशिश जारी है। इसके लिए होरिजेंटल निकासी सुरंग में औगर मशीन के असफल होने के बाद अब विकल्प के तौर पर वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए बचाव एजेंसियों ने पूरी ताकत लगा दी है। मजदूरों को बचाने के लिए बचाव एजेंसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन कुछ समस्यएं भी खड़ी हो जा रही हैं। बीते शुक्रवार रात औगर मशीन के क्षतिग्रस्त होने के बाद शनिवार सुबह सुरंग की ऊपरी पहाड़ी से वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने सिलक्यारा घटनास्थल पर खड़ी पाइल ड्रिलिंग मशीन को पहाड़ी पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com