Hindi News Today : PM मोदी COP 28 बैठक में होंगे शामिल, उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र होगा आज से
COP 28 बैठक का आयोजन आज से शुरु हो रहा है,जिसमें पीएम मोदी शिरकत करेगें। और इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट गांधी परिवार और AAP की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी।
Hindi News Today : गांधी परिवार और AAP की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, जानें आज देश और दुनिया की खास खबरें
COP 28 बैठक का आयोजन आज से शुरु हो रहा है,जिसमें पीएम मोदी शिरकत करेगें। और इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट गांधी परिवार और AAP की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी।
COP 28 बैठक का आयोजन आज से –
COP28 की बैठक का आयोजन 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2023 तक होने वाला है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी पर्यावरण बदलाव को लेकर भारत के आगामी रोड मैप पर अपने विचार को प्रस्तुत करेगें। इससे पहले ग्लासगो ब्रिटेन में इसी बैठक में पीएम मोदी ने भारत को वर्ष 2070 तक कार्बन न्यूट्रल का रोडमैप पेश किया गया था। इस बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निमंत्रण पर 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक दुबई, संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे। यह सम्मेलन जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र ‘कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज’ की 28वीं बैठक का हिस्सा है, जिसे COP28 के नाम से जाना जाता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 –
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होने वाला है जिसके लिए सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी कर रहे थे। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार अभियान में लगे हैं और अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। तेलंगाना राज्य में 30 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। वैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल कहा था कि, तेलंगाना को तबाह करने में कांग्रेस और BRS को समान रूप से जिम्मेदार ठहराया हैं।
AAP की याचिका पर सुनवाई –
इनकम टैक्स असेसमेंट केस में गांधी परिवार और AAP की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होगी। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसएनवी. भट्टी की पीठ ने 28 नवंबर तक सुनवाई को स्थगित कर दिया था। वैसे तीन अक्टूबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ट्रांसफर के विरुद्ध राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका द्वारा दायर याचिकाओं का जिक्र करते हुए अगर व्यक्तियों के बीच क्रॉस-ट्रांजेक्शन होता है तो सेंट्रल असेसमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है। इस पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, आप व कई धर्मार्थ ट्रस्टों ने इनकम टैक्स असेसमेंट को फेसलेस से इनकम टैक्स के केंद्रीय सर्किल में ट्रांसफर करने को चुनौती दी थी। गांधी परिवार व उनसे जुड़े ट्रस्टों के वकील अरविंद दातार ने कोर्ट में कहा था कि, भगौड़े हथियार डीलर संजय भंडारी मामले में तलाशी के कारण आयकर अधिकारियों ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के कारण इन सभी को पूरक मामलों के रूप में टैग किया है। गांधी परिवार का कहना है कि भंडारी समूह के मामलों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र –
उत्तर प्रदेश के विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगा। इस वर्ष 2023 में यह विधानमंडल का तीसरा और अठारहवीं विधान सभा का छठवां सत्र होगा। तथा इस सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत की जाएगी। इस शीतकालीन सत्र हंगामा होने के पूरे आसार नजर आ रहे है। और इस सत्र के दौरान विपक्ष जातिवार जनगणना, कानून व्यवस्था, निराश्रित पशुओं व किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की भरपूर कोशिश भी की जाएगी। शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले सोमवार को विधान भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन के सुचारू संचालन में सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com