भारत

Hindi News Today: आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेगें पीएम मोदी, हरियाणा में 90 सीटों पर हो रही जबरदस्त वोटिंग

देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस साल यह चौथी बार है जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया है। इससे पहले इंदौर भोपाल और देश के 50 अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

Hindi News Today: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बारामूला के संगरी में NIA की छापेमारी


Hindi News Today: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे वाशिम जाएंगे वहां पोहरादेवी स्थित जगदम्बा माता मंदिर में दर्शन करेंगे। वे वाशिम में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ठाणे में 32800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशनों के बीच मेट्रो में सफर भी करेंगे।

90 सीटों पर हो रही जबरदस्त वोटिंग

हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली थी। राज्य में विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है।

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस साल यह चौथी बार है जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया है। इससे पहले इंदौर भोपाल और देश के 50 अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास गुगलडारा इलाके (Kupwara Encounter) में शनिवार को घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। आशंका जताई जा रही है तीन से चार आतंकी हैं। ऐसे में अभी भी गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

बारामूला के संगरी में NIA की छापेमारी

शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में राष्ट्रीय जांच (NIA) ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की। संगरी कॉलोनी में एक घर पर सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई में आतंकवाद से जुड़े सबूत ढूंढे जा रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एनआईए का एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। पहले भी एनआईए आतंकी मामलों कार्रवाई कर चुका है।

कराची-इस्लामाबाद की सुरक्षा करेगी पाक सेना

एससीओ की बैठक के दौरान कराची में कानून-व्यवस्था बनी रहे इसके लिए शहबाज सरकार ने फैसला किया है कि सम्मेलन के दौरान कराची में पाकिस्तान आर्मी रेंजर्स फ्रंटियर कोर्प्स (एफसी) और पंजाब पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। सेना कराची के सरकारी भवनों और इस्लामाबाद के रेड जोन की सुरक्षा करेगी। इस बार भारत भी एससीओ में भाग लेने वाला है।

बारामूला के संगरी में NIA की छापेमारी

शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में राष्ट्रीय जांच (NIA) ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की। संगरी कॉलोनी में एक घर पर सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई में आतंकवाद से जुड़े सबूत ढूंढे जा रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एनआईए का एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। पहले भी एनआईए आतंकी मामलों कार्रवाई कर चुका है।

Read More: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, कूदने से पहले सीएम शिंदे से की थी मुलाकात

खेतों में जल रही पराली कागजों में चल रहा प्रबंधन

पंजाब-हरियाणा में खुलेआम पराली जलने की घटनाएं सामने आने लगी है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन अक्टूबर तक दोनों राज्यों में पराली जलने के करीब 315 मामले रिपोर्ट हुए है।इनमें 200 मामले अकेले पंजाब के है जबकि 115 मामले हरियाणा के है। पराली प्रबंधन की सारी योजना सिर्फ कागजों तक ही सिमटी हुई और लोगों के जीवन को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

 

Back to top button