Hindi News Today: ब्रुनेई-सिंगापुर की यात्रा के लिए आज रवाना होंगे PM मोदी, हाई स्पीड में वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 136 ए को लागू करने का निर्देश जारी किया है।
Hindi News Today: तेलंगाना-आंध्र में कहर बनकर आसमान से बरस रही बारिश, राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 फाइटर जेट क्रैश
Hindi News Today: कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के 26वें दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी केंद्रीय एजेंसी ने अरेस्ट किया है। मगर इनकी गिरफ्तारी अन्य मामले में हुई है। आइए जानते हैं किस मामले में हुई संदीप घोष की गिरफ्तारी उन पर आरोप क्या हैं?
ब्रुनेई-सिंगापुर की यात्रा के लिए आज रवाना होंगे PM मोदी
दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की नई कोशिश में जुटे भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इन दोनों के साथ पीएम मोदी भारत के रक्षा ऊर्जा और प्रौद्योगिकी सेक्टर में रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए विमर्श करेंगे। सिंगापुर में पीएम मोदी 04-05 सितंबर को रहेंगे।
तेलंगाना-आंध्र में कहर बनकर आसमान से बरस रही बारिश
पिछले तीन दिनों से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मूसलाधार बारिश हो रही है। दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की 26 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं जबकि 14 और टीमें भेजी जाएंगी। आंध्र प्रदेश में पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश ने कई स्थानों पर खासकर विजयवाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
हाई स्पीड में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 136 ए को लागू करने का निर्देश जारी किया है। इसमें तेज गति से चलने वाले वाहनों की इलेक्ट्रानिक निगरानी की व्यवस्था प्रदान की जाएगी। कोर्ट ने कहा है कि इसका उद्देश्य राजमार्गों और शहरी सड़कों पर सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है।
पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोचा
यूपी के सुलतानपुर में बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को दबोच लिया। तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। वहीं एक सिपाही भी घायल हो गया है। तीनों बदमाश और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार ये सभी बदमाश संभवता कुछ दिनों पूर्व सर्राफा व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल थे।
राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 फाइटर जेट क्रैश
राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारतीय वायु सेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। वायु सेना ने बताया कि ये हादसा ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ। बयान के अनुसार मिग-29 फाइटर जेट में गंभीर तकनीकी खराबी आई जिसके बाद पायलट को इससे बाहर निकलना पड़ा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com