Hindi News Today: PM मोदी आज असम में करेंगे 18000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें…
Hindi News Today: असम दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र आज करीब 18 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। राजधानी की पहचान प्रगति मैदान अब भारत मंडपम के नाम से जाना जाएगा। आईटीपीओ) ने परिसर का नाम भारत मंडपम कर दिया है। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।
Hindi News Today: आज काशी में सबसे बड़ा रोड शो करेंगे पीएम मोदी, BJP के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा आज से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर में अपनी यात्रा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 18,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बरौनी से गुवाहाटी पाइपलाइन की 3,992 करोड़ रुपये की परियोजना भी शामिल है। साथ ही पीएम मोदी ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया। प्रधानमंत्री कल रात विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य में कोहोरा रेंज के असम पुलिस अतिथि-गृह में रुके।
वे उद्यान में आज सुबह हाथी सफारी के बाद अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए, जहां वे विकसित भारत विकसित उत्तर-पूर्व कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अरुणाचल प्रदेश में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दोपहर लगभग सवा 12 बजे जोरहाट में होलोंगा पाथर में महान योद्धा लचित बोरफुकान की 84 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मोदी दोपहर बाद तीन बजे होलोंगा पाथर से मेलेंग मेतेली पाथर तक तीन किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे।
दिल्ली में दो दिन बनी रहेगी हल्की सर्दी
शुक्रवार को राजधानी में लगातार चौथे दिन सुबह का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। दिन में बादलों की आवाजाही भी रही और धूप भी खिली रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी दो तीन दिन और कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। इसके बाद तापमान में वृद्धि होने लगेगी। शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम सामान्य से एक डिग्री कम 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से चार डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 90 से 24 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शनिवार को आसमान साफ रहेगा। किंतु 25 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है। अगले दो दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री एवं न्यूनतम 11 डिग्री के आसपास बना रहेगा। जबकि 11 मार्च से इसके 29 से 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
BJP के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत का 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरा आज से
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी व चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह देहरादून और हरिद्वार में चुनाव प्रबंधन समिति एवं संकल्प पत्र अभियान के सिलसिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार सुबह 11 बजे देहरादून के परेड मैदान स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय से प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में वह टिहरी लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी व चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे।
शनिवार को जारी हुई पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें
भारत के हर बड़े और छोटे शहरों के लिए आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। आपको बता दें कि तेल कंपनियों रोज सुबह 6 बजे इन कीमतों को अपडेट करती हैं। फिलहाल फ्यूल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि फ्यूल की कीमत क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय की जाती है। देश की सरकारी तेल कंपनियों (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं। आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है? अगर आप अपने शहर में पेट्रोल या डीजल के दाम चेक करना चाहते हैं तो आप इंडियन ऑयल ऐप (Indian Oil App) के का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आपअपने फोन से RSP पेट्रोल पंप का डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर मैसेज करके भी इसकी कीमतों की जानकारी ले सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
प्रगति मैदान अब ‘भारत मंडपम’
राजधानी की पहचान प्रगति मैदान अब भारत मंडपम के नाम से जाना जाएगा। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) ने समूचे परिसर का ही नाम भारत मंडपम कर दिया है। अब तक जिसे भारत मंडपम कहा जा रहा था और जहां जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ था, उसका नाम अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी व सम्मेलन केंद्र होगा। इस बदलाव के तहत आइटीपीओ की वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि प्रवेश द्वारों पर भी भारत मंडपम लिखा जाना शुरू हो गया है। गौरतलब है कि पहले एग्जीबिशन ग्राउंड से पहचाने जाने वाले इस स्थान को प्रगति मैदान का नाम स्वतंत्रता के रजत जयंती वर्ष 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था। उसी वर्ष में यहां एशिया 72 प्रदर्शनी लगी थी, जिसका उद्घाटन इंदिरा ने ही किया था।
आज काशी में सबसे बड़ा रोड शो करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद आज सबसे बड़ा रोड शो करेंगे। पीएम मोदी पर बाबतपुर से बरेका तक 28 किलोमीटर लंबे रूट पर पुष्पवर्षा होगी। खास बात यह है कि पीएम मोदी अपनी कार के रूफटॉप से बाहर आकर लोगों का अभिवादन भी करेंगे। भाजपा ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी के सड़क मार्ग रूट पर स्वागत के लिए 16 प्वाइंट भी बनाए हैं। एक पखवारे में ही दूसरी बार वाराणसी आ रहे पीएम मोदी 22 फरवरी को भी सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट से बरेका गए थे। मगर, उस यात्रा में पीएम मोदी ने कार के अंदर से ही अभिवादन स्वीकार करते हुए हाथ हिलाया था। शनिवार की शाम छह बजे के बाद पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से चलेंगे तो पीएम कई जगहों पर कार से बाहर आकर भी लोगों का अभिवादन करेंगे।
दिल्ली में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम अभी तक तय नहीं
कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को जारी की पहली सूची में दिल्ली के तीनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की, जबकि कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में बृहस्पतिवार को दिल्ली की सीटों पर चर्चा हुई थी। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने तीनों सीटों पर दो-दो नेताओं के नाम भेजे थे। वहीं, चुनाव समिति ने प्रदेश इकाई को निर्देश दिए हैं कि वह तीनों सीटों पर अपने स्तर पर उम्मीदवारों के नाम तय करके एक-एक नाम भेजे। इस कारण स्क्रीनिंग कमेटी को दोबारा सूची भेजने को कहा है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com