पीएम मोदी आज अमीर शेख तमीम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक, आज राजधानी कूच कर सकते हैं किसान: Hindi News Today
एमएसपी पर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर निकले किसानों ने हरियाणा सीमा से सटे पंजाब के शंभू बार्डर पर मोर्चा लगा लिया है। किसान नेताओं ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार से बातचीत तक वे आगे नहीं बढ़ेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बैठक बुलाई है। आज दिल्ली कूच का निर्णय ले सकते हैं।
Hindi News Today:आज सुनाएगा चुनावी बांड की संवैधानिक वैधता पर फैसला, सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से
Hindi News Today:अभिनेत्री व तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने विधानसभा जा सकती हैं। हाल ही में जादवपुर से सांसद ने संसद की दो स्थायी समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र संगठन के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
आज राजधानी कूच कर सकते हैं किसान
दिल्ली कूच पर निकले किसानों ने हरियाणा सीमा से सटे पंजाब के शंभू बार्डर पर मोर्चा लगा लिया है। किसान नेताओं ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार से बातचीत तक वे आगे नहीं बढ़ेंगे। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने पंजाब भर में गुरुवार को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेल ट्रैक जाम करने की घोषणा की है।
पीएम मोदी आज अमीर शेख तमीम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने दोहा में द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी का ये दौरा कतर के साथ ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को बढ़ावा देगा।
आज सुनाएगा चुनावी बांड की संवैधानिक वैधता पर फैसला
चुनावी बांड की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा। तीन दिनों तक मामले की सुनवाई के बाद दो नवंबर को मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
ममता बनर्जी से आज मुलाकात कर सकती हैं मिमी चक्रवर्ती
तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने विधानसभा जा सकती हैं। हाल ही में जादवपुर से सांसद ने संसद की दो स्थायी समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र संगठन के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से ही मिमी के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। सभी छात्रों को बोर्ड की ओर से सुबह 10 बजे केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।