भारत

पीएम मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर, असली शिव सेना पर थम नहीं रहा विवाद: Hindi News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वहीं, आज पीएम गुरुवयूर जाएंगे, जहां वह मंदिर में पूजा करेंगे और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कोच्चि लौटेंगे, जहां वह लगभग 6,000 शक्ति केंद्रों के प्रभारियों के साथ एक पार्टी बैठक में भाग लेंगे, जिनमें से प्रत्येक में दो से तीन बूथ-स्तरीय क्षेत्र शामिल हैं। मोदी केंद्र सरकार की परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे और फिर शाम तक दिल्ली लौट आएंगे।

Hindi News Today: दक्षिण अमेरिकी देश भारत से खरीदेंगे पिनाक रॉकेट लांचर, SC ने DNA प्रोफाइल मामले में केंद्र सरकार से मांगा जवाब


Hindi News Today: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को केंद्रीय पंजीयक सहकारी समितियों के कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसे दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर में बनाया गया है। सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद से सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक कार्यालय को सशक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में तापमान लगातार गिर रहा है। इससे जहां ठंड बढ़ रही है वहीं जनजीवन रुक सा गया है। घने कोहरे के कारण विमान और रेल सेवा के साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हो रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदान क्षेत्रों तक मौसम ठंडा बना हुआ है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

भारत और चीन की सेनाओं के बीच LAC पर हुई थीं दो और झड़पें

भारत और चीन की सेनाओं के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दो और झड़पें भी हुई थीं जिनके बारे में पहले पता नहीं चला था। भारतीय सैन्य कर्मियों को प्रदान किए गए वीरता पुरस्कारों के प्रशस्ति पत्रों में इनके उल्लेख से यह जानकारी सामने आई है। सेना ने इस मामले में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

तमिल थलाइवा के डिफेंडरों का कमाल

प्रो कबड्डी लीग 2024 में मंगलवार को तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को 41-25 से हराया। तमिल थलाइवाज ने शानदार डिफेंस दिखाया, जिसके सामने पटना के रेडर्स कुछ खास कर नहीं सके। तमिल थलाइवाज 13 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 11वें से 10वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पटना पाइरेट्स ने जो 13 मैच खेले हैं, उसमें से अब उसके नाम 7 हार हैं।

असली शिव सेना पर थम नहीं रहा विवाद

महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायकों की अपात्रता पर निर्णय सुनाने के बावजूद राजनीतिक विवाद थमता नहीं दिख रहा है। शिवसेना (उद्धव गुट) ने एक संवाददाता सम्मेलन कर राज्यपाल रमेश बैस से विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग की। दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि ठाकरे गुट को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है।

दो दक्षिण अमेरिकी देश भारत से खरीदेंगे पिनाक रॉकेट लांचर

स्वदेशी हथियार प्रणाली के निर्यात की दिशा में भारत ने एक और कदम आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है। दो दक्षिण अमेरिकी देशों ने स्वदेशी पिनाक मल्टी बैरल राकेट लांचर खरीदने में रुचि दिखाई है। इसके लिए डीआरडीओ पिनाक श्रेणी के दो ऐसे राकेट लांचरों को विकसित करने पर काम कर रहा है जिसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर और 200 किलोमीटर होगी।

read more : इन वर्गों के यात्रियों को ट्रेन की यात्रा मिली 55 फीसदी रियायत, जानें रेल मंत्री ने क्या कहा: Indian Railways

SC ने DNA प्रोफाइल मामले में केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश भर में लापता लोगों का पता लगाने और लावारिस शवों की पहचान करने के लिए डीएनए प्रोफाइल का डेटाबेस बनाने की मांग वाली याचिका पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील के सी जैन की याचिका पर केंद्र, राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो और अन्य को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की वार्षिक रैंकिंग भारत इस स्थान पर

ग्लोबल फायरपावर ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की 2024 की अपनी वार्षिक रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें अमेरिका शीर्ष पर है और रूस व चीन के बाद भारत चौथे स्थान पर है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button