Hindi News Today: दिल्ली एनसीआर में खुशनुमा हुआ मौसम, पश्चिम यूपी में 28 से 29 जून के बीच तेज बारिश
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। इससे दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान लगया है।
Hindi News Today: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में बनाई जगह
Hindi News Today: तमिलनाड में एससी आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना जहरीली शराब के मामले में पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करने करुणापुरम क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के परिवार से बातचीत की और मामले की पूरी जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इस मामले को कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए तमिलनाडु सरकार भी आलोचना की।
प्रेम संबंध के आरोप में विवाहित महिला को पीटा
मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स के दादेंग्रे से एक विवाहित महिला की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि आस-पास कई लोग खड़े और महिला को डंडे से पीटा जा रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने विवाहित महिला पर प्रेम संबंध रखने के आरोप लगाए हैं।
उमस भरी गर्मी से मिली राहत
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। इससे दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान लगया है। आने वाले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं अन्य राज्यों में गर्मी और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या अनुमान जताया है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
वहीं यूपी की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज सुबह-सुबह बारिश का एंट्री होगी। बाकी जिलों में भी बादल छाने के साथ बरसात की संभावना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 से 29 जून को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मॉनसून का असर हिमालयी राज्यों पर भी दिखाई देगा। यहां भी एक दो दिन में ये एक्टिव होगा।
#WATCH | Parts of Delhi receive heavy rainfall, bringing respite from heat.
Visuals from Sarita Vihar area. pic.twitter.com/OHkSOURVpB
— ANI (@ANI) June 27, 2024
मैच में हावी रहा साउथ अफ्रीका
मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। पिच पर दोहरा उछाल जरूर था, लेकिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी कमजोर कड़ी रही थी। पहले चार ओवर में ही चार विकेट गिर गए थे और उनकी ओपनिंग जोड़ी से भी कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं बचा था। यान्सन, रबाडा और नॉर्खिया के अलावा शम्सी ने अफगानिस्तान का खेलना मुहाल कर दिया। पिछले तीन दशक में साउथ अफ्रीका अपना पहला फाइनल खेलेगी।
के. सुरेश के नाम पर टीएमसी ने बनाई दूरी
बता दें कि स्पीकर पद के लिए आईएनडीआईए के प्रमुख घटक दलों कांग्रेस, एसपी, डीएमके, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी ने के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव पेश किया, लेकिन टीएमसी ने इससे दूर रही। वहीं, एनडीए की तरफ से पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे प्रोटेम स्पीकर ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।
Read More: Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, राजधानी में आज भी हो सकती है बूंदाबांदी
राज्यसभा सांसद संजय सिंह का निलंबन हुआ खत्म
आम आदमी पार्टी (आप) नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह का निलंबन खत्म हो गया है। निलंबन खत्म होने पर संजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का आभार जताया है। पिछले साल मानसून सत्र के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने के कारण आप नेता को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। निलंबन होने के बाद अब वह दोबारा संसद जा सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com