भारत

Hindi News Today: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन, 9 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी

बहराइच में भेड़ियों का आतंक थम नहीं रहा है। देर रात खैरीघाट थाना क्षेत्र के कोरियन पुरवा में एक महिला भेड़िये के हमले में घायल हो गई। उसे सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Hindi News Today: भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बची श्रद्धालुओं की जान, दो महीने बंद रहेगी NH-48 की सर्विस रोड


Hindi News Today: मध्य प्रदेश में इंदौर के महू स्थित छावनी इलाके में दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों (कैप्टन) के साथ सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। महिला मित्रों के साथ पार्टी कर रहे सैन्य अफसरों को मंगलवार रात करीब ढाई बजे हथियारबंद आठ बदमाशों ने एक अफसर को बंधक बनाकर उनके साथ की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। वहीं दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक 578 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है। वहीं आज 12 सितंबर पर्चा भरने का आखिरी दिन है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। वहीं पर जजपा-आसपा और इनेलो-बसपा गठबंधन मैदान में है। इसके अलावा निर्दलीय तौर पर भी प्रत्याशी चुनावी ताल ठोकेंगे। प्रदेश में 5 अक्टूबर को मतदान होगा।

भेड़िये के हमले में एक और महिला घायल

बहराइच में भेड़ियों का आतंक थम नहीं रहा है। देर रात खैरीघाट थाना क्षेत्र के कोरियन पुरवा में एक महिला भेड़िये के हमले में घायल हो गई। उसे सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गड़रियन पुरवा में 11 वर्षीय सुमन और खैरीघाट थाना क्षेत्र के महजिदिया में 12 वर्षीय शिवानी पर भेड़ियों ने हमला किया था।

दिल्ली से मेरठ का सफर होगा बेहद आसान

साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल इसी साल शुरू होगा। न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ स्टेशनों के बीच की यात्रा में 35 से 40 मिनट का समय लगेगा। वर्तमान में मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक ट्रेन का संचालन हो रहा है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर बनाया जा रहा न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पर्यावरण अनुकूल होगा।

भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बची श्रद्धालुओं की जान

हापड़ में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गांव अल्लाबख्शपुर कट के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें मिनी ट्रक में सवार 22 श्रद्धालु घायल हो गए। बाद में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 10 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। ये सभी राजस्थान में जात लगाने के बाद वापस आ रहे थे।

9 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बारिश का दौर जारी है। 9 जिलों में कल तक भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं हमीरपुर चंबा और लाहुल स्पीति में इसका खतरा नहीं है। शिमला के शहरी क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक कई स्थानों पर बूंदाबांदी होती रही।

Read More: Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके किए गए महसूस, तीव्रता 5.8 मापी गई

दो महीने बंद रहेगी NH-48 की सर्विस रोड

दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एनएच-48 पर द्वारिका लिंक रोड मर्जिंग प्वाइंट से महिपालपुर पेट्रोल पंप तक सर्विस रोड मरम्मत कार्य के चलते 60 दिन तक बंद रहेगी। इस दौरान गुरुग्राम से महिपालपुर तक यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। आइए जानते हैं कि NH-48 की सर्विस रोड बंद रहने की स्थिति में किस मार्ग का इस्तेमाल करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button