Hindi News Today: केरल में शशि थरूर का वाम दलों पर हमला, म्यांमार के हालातों पर भारत सतर्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऊधमपुर में शुक्रवार को चुनावी रैली में बिना नाम लिए राहुल गांधी और लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोग मुगलिया सोच से हमारी आस्था और श्रद्धा पर बार-बार प्रहार करते हैं।
Hindi News Today: पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी
Hindi News Today: संयुक्त राष्ट्र ने भी म्यांमार की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। भारत की भावी रणनीति के बारे में सूत्रों ने कहा कि बहुत कुछ आने वाले दिनों में स्थिति किस तरह से करवट लेती है इस पर निर्भर करेगा। साथ ही चीन और अमेरिका के रवैये पर नजर रखना होगा।
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 20 अप्रैल तक कश्मीर घाटी में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आज और कल ऊपरी इलाकों में हिमपात और निचले इलाकों में बारिश के आसार हैं। वहीं, जम्मू में भी शुक्रवार दोपहर बाद से आसमान पर बादल छाए रहे। 15 से 20 अप्रैल तक निचले इलाकों में आसमान बादलों से ढका रह सकता है और ऊपरी इलाकों में रुक-रुककर वर्षा जारी रहेगी।
केरल में शशि थरूर का वाम दलों पर हमला
वाम दलों पर तिरुअनंतपुरम में भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि वामपंथी दल विपक्षी एकता के बारे में बहुत चिंतित होने का दावा करते हैं लेकिन यह बताने में विफल हैं कि वे भाजपा के कुशासन पर फोकस करने के बजाय अपनी अधिकांश ऊर्जा उन्हें कमजोर करने में क्यों लगा रहे हैं।
म्यांमार के हालातों पर भारत सतर्क
संयुक्त राष्ट्र ने भी म्यांमार की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। भारत की भावी रणनीति के बारे में सूत्रों ने कहा कि बहुत कुछ आने वाले दिनों में स्थिति किस तरह से करवट लेती है इस पर निर्भर करेगा। साथ ही चीन और अमेरिका के रवैये पर नजर रखना होगा। जहां तक भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र की सुरक्षा का मामला है तो इस पर कोई खतरा नहीं है।
परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऊधमपुर में शुक्रवार को चुनावी रैली में बिना नाम लिए राहुल गांधी और लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोग मुगलिया सोच से हमारी आस्था और श्रद्धा पर बार-बार प्रहार करते हैं। कभी सावन में मटन बनाकर उसकी नुमाइश करते हैं और अब नवरात्र में नॉनवेज खाने का वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं।
कोर्ट ने रखी ये शर्त तो लोगों ने जुटाए 34 करोड़ रुपये
केरल के लोगों ने राज्य के व्यक्ति को सऊदी अरब से रिहा कराने के लिए एकजुटता दिखाई है। सऊदी अरब में हत्या की सजा पाए कोझिकोड निवासी अब्दुल रहीम को बचाने के लिए क्राउडफंडिंग के माध्यम से 34 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं। साल 2006 से सऊदी अरब की जेल में बंद रहीम को 2018 में हत्या के लिए दोषी मानते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी।
Read More: Hindi News Today: साइबर अपराध में रूस शीर्ष पर, जानिए क्या है भारत की स्थिति
चुनाव से पहले घबराए हुए हैं पीएम मोदी
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनके उस बयान के लिए निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सावन के महीने में मीट खाने का वीडियो प्रदर्शित कर विपक्ष बहुसंख्यक समुदाय को चिढ़ाता है। इस पर कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री घबरा गए हैं। वह रोज ध्यान भटकाने का नया तरीका खोजने की कोशिश करते हैं।