Hindi News Today: पीएम मोदी का आज करेगें वायनाड का दौरा, अमन सेहरवात ने भारत की झोली में डाला ब्रॉन्ज
पीएम मोदी आज भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे। वह राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा करेंगे। वह वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह राहत शिविर और अस्पताल जाकर भूस्खलन पीड़ितों से मिलेंगे।
Hindi News Today: लंबे समय तक भारत में रह सकती हैं हसीना, वहीं ब्राजील में हुआ बड़ा विमान हादसा
Hindi News Today: सरकार ने संसद को बताया कि डीआरडीओ ने सशस्त्र बलों के लिए सबसे हल्के फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल वाली बुलेट प्रूफ जैकेट (बीपीजे) विकसित की है। यह स्तर 6 का सबसे हल्का बीपीजे है। इस जैकेट का वजन लगभग 10.1 किलोग्राम है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि देशभर में लगभग 18 लाख एकड़ रक्षा भूमि में से लगभग 10354 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण है।
पीएम मोदी का वायनाड दौरा आज
पीएम मोदी आज भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे। वह राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा करेंगे। वह वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह राहत शिविर और अस्पताल जाकर भूस्खलन पीड़ितों से मिलेंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अच्छा फैसला है।
एम मोदी ने पहलवान अमन को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमन सेहरावत को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उन्होंने लिखा कि उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है।
ब्राजील में हुआ बड़ा विमान हादसा
ब्राजील के साओ पाओलो में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयटर के मुताबिक इस विमान में 62 लोग सवार थे। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि कितने लोग घायल हुए या मारे गए। विमान एक आवासीय इलाके में क्रैश हुआ है। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एयरलाइन वोएपास ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है।
BREAKING: Voepass Flight 2283, a large passenger plane, crashes in Vinhedo, Brazil pic.twitter.com/wmpJLVYbB3
— BNO News (@BNONews) August 9, 2024
लंबे समय तक भारत में रह सकती हैं हसीना
अंतरिम सरकार बनने के बाद बांग्लादेश में हिंसा की घटनाएं लगभग थम गई हैं। अपना देश छोड़ भारत भागकर आईं पूर्व पीएम शेख हसीना को लेकर नया अपडेट सामने आया है कि वो ज्यादा समय तक भारत में रहने वाली हैं। हालांकि दूसरे देशों में उनके जाने को लेकर अभी भी बातचीत का दौर जारी है।
मंकीपॉक्स ने बढ़ाई WHO की चिंता
कांगो में पिछले साल सितंबर से ही मंकीपॉक्स के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इसकी वजह से कांगो के पड़ोसी देशों में नया स्ट्रेन भी पाया गया है जिसने WHO की चिंता को बढ़ा दिया कि कहीं यह बिमारी दुनिया में स्वास्थ्य जोखिम ना पैदा कर दे। जैसे-जैसे वायरस अफ्रीकी देशों में फैल रहा है वैसे-वैसे भारत में भी लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं।
लंबे समय तक भारत में रह सकती हैं हसीना
कयास लगाए जा रहे थे कि हसीना जल्द ही भारत से किसी दूसरे देश में जाने वाली हैं। अब यह सामने आया है कि वो ज्यादा समय तक भारत में रहने वाली हैं। हालांकि, दूसरे देशों में उनके जाने को लेकर अभी भी बातचीत का दौर जारी है।
Read More: Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, नदीम ने तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड
वायनाड में भारतीय सेना ने 10 दिवसीय बचाव अभियान पूरा किया
भारतीय सेना ने वायनाड में 10 दिवसीय बचाव अभियान पूरा किया। इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों और प्रशासन ने कर्मियों को भावभीनी विदाई दी। बता दें कि वायनाड भूस्खलन में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 130 से अधिक लोग अभी भी लापता है। जवानों का ये वीडियो कोच्चि रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) द्वारा पोस्ट किया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com