भारत

Hindi News Today: पीएम मोदी आज भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई आज

उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और राजस्थान में आंधी चलने आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कर्नाटक सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर 17 और 18 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News Today: दिल्ली में आज हो सकती है बूंदाबांदी, केरल में रेड अलर्ट जारी


Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लंबे समय से भाजपा के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। भाजपा के मुख्यालय में शाम को प्रधानमंत्री इन कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से उनका हालचाल जानेंगे और कार्यालय की रोजमर्रा की गतिविधियों की जानकारी भी लेंगे। चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मचारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहली मुलाकात होगी।

चुनाव परिणाम के बाद पहली बार मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री मोदी की कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पहली मुलाकात होगी। 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के पहले प्रधानमंत्री भाजपा मुख्यालय में लंबा समय गुजार चुके हैं। तीसरी बार सरकार बनने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से भी मुलाकात की थी।

नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा। यह परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर 18 जुलाई की अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराए गए फलस्तीन के झंडे

मुहर्रम के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान कुछ राज्यों में फलस्तीन के झंडे लहराए गए। जम्मू-कश्मीर में जुलूस के दौरान हिजबुल्लाह के झंडे लहराए गए। गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ नारे लगे। फलस्तीन का झंडा लहराया गया। वहीं बिहार में छह अखाड़े आपस में भिड़ गए।अररिया में ताजिया के 33 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।

उत्तर भारत में अगले पांच दिन बारिश के आसार

उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और राजस्थान में आंधी चलने आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कर्नाटक सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर 17 और 18 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। केरल में अगले चार दिनों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को अच्छी वर्षा हो सकती है। यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। पूर्वानुमान से इतर बुधवार को दिनभर तेज धूप निकली रही। हालांकि लोधी रोड, पालम और रिज में बूंदाबांदी और आयानगर में 2.9 मिमी वर्षा भी हुई, लेकिन इससे उमस में और वृद्धि हो गई। इससे लोगों को गर्मी और उमस दोनों का सामना करना पड़ा।

तटरक्षक बल ने भारी बारिश के बीच 11 मछुआरों को किया रेस्क्यू

केरल तट के पास तटरक्षक बल ने बाढ़ में फंसी मछुआरों की नाव का रेस्क्यू किया इसमें 11 लोग सवार थे जो 16 जुलाई को फंस गए थे। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समुद्री निगरानी पर आईसीजी डोर्नियर विमान ने 16 जुलाई की रात को संकटग्रस्त भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव का पता लगाया। इसके बाद अभियान चलाकर सभी को 17 जुलाई को सुरक्षित बचा लिया।

Read More: Haridwar Bus Accident: हरिद्वार में पुल से नीचे गिरी यूपी रोडवेज की बस, दर्जनों यात्री घायल

रेलवे ने सात साल में 84000 से अधिक बच्चे किए रेस्क्यू

पीड़ित बच्चों को बचाने के लिए रेलवे पुलिस फोर्स RPF की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के बेहद सुखद परिणाम मिले हैं। रेलवे ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 84119 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। 2018 में शुरू किए गए इस अभियान के माध्यम से विभिन्न चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button