Hindi News Today: मौसम विभाग ने जारी किया इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट, दिल्ली-NCR में आज भी बरसेंगे बादल
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के महासचिव गुलाम सरवर आज भारत दौरे पर आ रहे हैं। वर्ष 2016 से निष्कि्रय पड़े इस संगठन के महासचिव के भारत दौरे पर आने की सूचना से इसको लेकर नई चर्चाएं शुरु हो गई हैं।
Hindi News Today: वीडियो स्कैंडल मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार, आज भारत आ रहे हैं सार्क के महासचिव
Hindi News Today: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली- एनसीआर का मौमस बेहद सुहावना हो गया है। शुक्रवार रात कई इलाकों में आंधी-बारिश के साथ आए तूफान से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है। हल्की बारिश के बाद तामपमान कम हो गया है। मौसमं विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटों के दौरान उत्तराखंड तमिलनाडु और राजस्थान में भी बारिश होगी।
भारत का स्वदेशी जेनएआइ प्लेटफार्म हनुमान 98 भाषाओं में उपलब्ध
भारत का स्वदेशी बहुभाषी और किफायती जेनएआइ प्लेटफार्म हनुमान 12 भारतीय भाषाओं सहित विश्व की 98 भाषाओं में उपलब्ध है। इसे शुक्रवार को लांच किया गया। इन 12 भारतीय भाषाओं में हिंदी मराठी गुजराती बंगाली कन्नड़ उडि़या पंजाबी असमिया तमिल तेलुगु मलयालम और सिंधी शामिल हैं। इसके साथ ही हनुमान अंग्रेजी स्पेनिश इतालवी जर्मन जापानी कोरियाई समेत दुनिया भर की 80 अन्य भाषाओं में उपलब्ध होगा।
वीडियो स्कैंडल मामले में भाजपा नेता देवराजे गौड़ा गिरफ्तार
कर्नाटक के वीडियो स्कैंडल केस में नए राज सामने आ सकते हैं। जदएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित वीडियो स्कैंडल मामले में भाजपा नेता और वकील देवराजे गौड़ा को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार पेन ड्राइव में वीडियो लीक करने के आरोप में देवराजे गौड़ा को चित्रदुर्ग जिले के पुलिस ने हसन पुलिस को मिली खुफिया सूचना पर गुलिहाल टोल गेट पर गिरफ्तार किया गया।
अगले 3 घंटों के दौरान कहां-कहां होगी बारिश?
IMD के अनुसार, अगले 3 घंटों के दौरान उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मेघालय, दक्षिण-पूर्व अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण-पूर्व असम, मणिपुर, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में भी गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
Light to moderate rainfall accompanied with thunderstorm and lightning is likely over Uttarakhand, Tamil Nadu and Rajasthan during next 3 hours. @moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts @AkashvaniAIR pic.twitter.com/X1hmfgdip2
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2024
राजस्थान में टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार
राजस्थान में टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट के एक मामले में एनएचएआई ने टोल संचालन एजेंसी मेसर्स रिद्धि सिद्धि एसोसिएट्स पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। यह मामला इस माह की शुरुआत में राजस्थान में अमृतसर-जामनगर सेक्शन के सिरमंडी टोल प्लाजा का है। टोल एजेंसी के कर्मचारियों ने वाहन चालकों के साथ बदतमीजी की थी।
आज भारत आ रहे हैं सार्क के महासचिव
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के महासचिव गुलाम सरवर आज भारत दौरे पर आ रहे हैं। वर्ष 2016 से निष्कि्रय पड़े इस संगठन के महासचिव के भारत दौरे पर आने की सूचना से इसको लेकर नई चर्चाएं शुरु हो गई हैं। सरवर इस दौरे के दौरान विदेश सचिव विनय क्वात्रा विदेश राज्य मंत्री डॉ. आर आर सिंह और विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार से मिलेंगे।
Read More: Hindi News Today: मालदीव के विकास में भारत का अहम योगदान, जानिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने क्या कहा
हिंदुओं को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के महबूबनगर और महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादा मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे लेकिन दुकान का बोर्ड अब दिखाई नहीं दे रहा है। वह समाज में जहर घोलने में जुट गए हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक देश को टुकड़ों में बांटने की बात कर रहे हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com