भारत

Hindi News Today: मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली में होगी आज बड़ी बैठक, भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को किया निष्कासित

मणिपुर में पिछले एक साल से जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज यानी मंगलवार को बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में मणिपुर के तीनों समुदाय के विधायक हिस्सा लेंगे।

Hindi News Today: भारतीय सेना में जुड़ेगा 32 हजार करोड़ की लागत से 31 प्रिडेटर ड्रोन, 5 नवंबर से पहले ईरान पर अटैक करेगा इजरायल


Hindi News Today: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने सोमवार को छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या की जांच से जुड़े आरोपों खारिज कर दिया है। ट्रूडो ने कहा है कि हमने जानबूझकर कनाडा-भारत संबंधों में तनाव पैदा करने के लिए नहीं चुना है।

भारतीय सेना में जुड़ेगा 32 हजार करोड़ की लागत से 31 प्रिडेटर ड्रोन

भारतीय सेना की ताकत में बढ़ने जा रही है। दअसल भारत 32 हजार करोड़ रुपये की लागत से 31 प्रिडेटर ड्रोन खरीदने जा रहा है। यह वही ड्रोन हैं जिनका अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को खोजने में इस्तेमाल किया था। इसके अलावा अफगानिस्तान में अल कायदा नेता जवाहिरी को भी इसी ड्रोन से मारा था। हालांकि भारत इसके आधुनिक वर्जन को खरीदेगा जो दुनिया का सबसे घातक ड्रोन है।

शिव कुमार के साथी से पूछताछ में हाथ लगे सुबूत

12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उनके बेटे के कार्यालय के बाहर अंजाम दिया गया। तीन शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अभी तक तीन को गिरफ्तार करने में सफल हो सकी है। वहीं बाकी फरार आरोपितों की तलाश जारी है। उधर मुंबई पुलिस ने यूपी के बहराइच में डेरा डाल दिया है।

मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली में होगी आज बड़ी बैठक

मणिपुर में पिछले एक साल से जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज यानी मंगलवार को बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में मणिपुर के तीनों समुदाय के विधायक हिस्सा लेंगे। पिछले एक साल से जारी हिंसा में अभी तक 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। दिल्ली में होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकीं हैं।

भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को किया निष्कासित

आतंकी निज्जर की हत्या पर झूठे आरोपों से नाराज भारत ने अब एक और बड़ा फैसला किया है। भारत ने सोमवार को कनाडा के 6 राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है। इससे पहले भारत सरकार ने कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का निर्णय लिया था। जानें क्यों बढ़ा विवाद और पूरे मामले पर क्या हैं कनाडा के आरोप।

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव का आज एलान हो जाएगा। निर्वाचन आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं चुनाव के लिए दोपहर में तारीखों की घोषणा करने वाला है। ECI आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ आयोग बताएगा की चुनाव कितने चरणों में होगा और क्या क्या तैयारियां की जा चुकी हैं।

5 नवंबर से पहले ईरान पर अटैक करेगा इजरायल

इजरायल पांच नवंबर से पहले ईरान पर हमला करने की तैयारी में है। एक अक्टूबर को ईरान ने 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया था। इजरायल इसी हमले का जवाब देने जा रहा है। मगर उसका प्लान अब बदल चुका है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल अब ईरान के तेल और परमाणु ठिकानों पर हमला नहीं करेगा।

Read More: Hindi News Today: एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, इजरायल पर हिजबुल्लाह का सबसे घातक ड्रोन हमला

मस्जिद के अवैध निर्माण हटाने पर लगी रोक

मंडी की जेल रोड मस्जिद के अवैध निर्माण हटाने के मामले फिलहाल रोक लग गई है। प्रधान सचिव शहरी निकाय व नगर नियोजन के न्यायालय ने निगम आयुक्त न्यायालय के 13 सितंबर के निर्णय पर रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। इस बीच निगम को मामले से संबंधित रिकॉर्ड तीन दिन के अंदर पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button