Hindi News Today: रक्षा उत्पादन में मेक इन इंडिया ने बदली तस्वीर, यूपी में आज से फिर सक्रिय होगा मानसून
दिल्ली से गुरुग्राम आना-जाना जल्द ही आसान हो जाएगा। दिल्ली-गुरुग्राम के बीच दिल्ली-जयपुर हाईवे को एलिवेटेड बनाया जाएगा। हाईवे को एलिवेटेड बनने से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लेकर संकेत दिए हैं।
Hindi News Today: BJP के समर्थन में अनुराग ठाकुर करेंगे चुनावी जनसभा, दिल्ली से गुरुग्राम आना-जाना होगा आसान
Hindi News Today: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा है कि परमाणु हथियार संपन्न देश के समर्थन से गैर परमाणु हथियार वाले देश का रूस पर हमला दोनों देशों का संयुक्त हमला माना जाएगा और जवाबी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद रूस दोनों पर जवाबी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा। वहीं रूस चीन के अंदर एक गुप्त हथियार कार्यक्रम चला रहा है।
BJP के समर्थन में अनुराग ठाकुर करेंगे चुनावी जनसभा
हरियाणा चुनाव 2024 के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर आज फरीदाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वह पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा के समर्थन में छांयसा में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह पहली बार है जब वह क्षेत्र में किसी चुनाव में सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।
रक्षा उत्पादन में मेक इन इंडिया ने बदली तस्वीर
रक्षा क्षेत्र में मोदी सरकार का जोर आत्मनिर्भरता पर है और इस अभियान को मेक इन इंडिया योजना ने ऊंची उड़ान वाले पंख दिए हैं। इसी वजह से भारत 2028-29 तक वार्षिक रक्षा उत्पादन को तीन गुना और रक्षा निर्यात को दो गुने के स्तर पर पहुंचाना चाहता है। राजनाथ सिंह ने भरोसा जताया है कि 2029 तक रक्षा निर्यात 50 हजार करोड़ को पार कर जाएगा।
यूपी में आज से सक्रिय होगा मानसून
यूपी में आज से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। कई जिलों में बारिश के आसार हैं। बहराइच आगरा कासगंज समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 26 से 29 सितंबर तक आंशिक बादल छाए रहने वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है।
दिल्ली से गुरुग्राम आना-जाना होगा आसान
दिल्ली से गुरुग्राम आना-जाना जल्द ही आसान हो जाएगा। दिल्ली-गुरुग्राम के बीच दिल्ली-जयपुर हाईवे को एलिवेटेड बनाया जाएगा। हाईवे को एलिवेटेड बनने से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लेकर संकेत दिए हैं। साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली भाग जल्द ही पूरी तरह तैयार होगा।
2010 के बाद नए मामलों में आई 44 फीसदी की गिरावट
देश में एचआईवी के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि साल 2010 के बाद भारत में एचआईवी के मामलों में 44 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने बताया कि भारत ने नए वार्षिक एचआईवी संक्रमण में वैश्विक कमी दर को पीछे छोड़ दिया है। अनुप्रिया पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐसा कहा।
उत्तर प्रदेश के डीजी को ट्रेन में दे दिया गंदा बेडरोल
नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में एक पुलिस महानिदेशक (डीजी) को गंदा बेडरोल देने के मामले में रेलवे बोर्ड ने कार्रवाई की। समस्तीपुर डीआरएम ने जयनगर कोचिंग डिपो के चार सीनियर सेक्शन इंजीनियरों पर कार्रवाई का आदेश दिया जिसमें दो को निलंबित किया गया और पेनाल्टी के साथ चार्जशीट दी गई। रेलवे ने इस तरह की गलती पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
म्यूजिक टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
यूपी के मेरठ जिले में बुधवार की रात एक म्यूजिक टीचर ने योगा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे खड़े होकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने बताया कि बुधवार को टीचर स्कूल से लौटने के बाद गुमशुम थे। वह बिना बताए ही शाम को घर निकल गए। उन्हें काल की लेकिन मोबाइल घर पर ही छोड़ गए थे। उनकी तलाश की ही जा रही थी कि मौत की सूचना आ गई।
Read More: Weather Update: दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान, गर्मी से मिलेगी राहत
हाईकोर्ट जज ने भारतीय क्षेत्र को बताया पाकिस्तानी तो बरसे CJI
कर्नाटक हाईकोर्ट के एक जज की गलत टिप्पणी के खिलाफ चल रही कार्यवाही आज बंद कर दी गई है। न्यायमूर्ति श्रीशानंद ने हाल ही में मकान मालिक-किराएदार के एक केस में विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने बेंगलुरु के एक मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहा और एक महिला वकील को लेकर महिला विरोधी टिप्पणी की जिसपर बाद में माफी भी मांगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com