भारत

Hindi News Today: उत्तराखंड-हिमाचल में लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी, दिल्ली में आज हल्की वर्षा होने की संभावना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्त विधेयक के साथ ही सूचीबद्ध अन्य विधेयकों में भारतीय वायुयान विधेयक 2024, बायलर विधेयक, काफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक शामिल हैं।

Hindi News Today: रेल हादसे को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, मानसून सत्र में छह नए विधेयक पेश करेगी सरकार


Hindi News Today:आपको बता दें कि बीते दिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और करीब 30 लोग घायल हैं। इस हादसे के हादसे के बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और ये सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही का नतीजा हैं।

रेल हादसे को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने कहा, लगातार हो रही रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और ये सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही का नतीजा हैं। कुछ दिन पहले लोको पायलटों से हुई चर्चा और हाल ही में हुई रेल दुर्घटनाओं पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट से भी यह बात स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा, सरकार को तत्काल इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और यात्रियों की सुरक्षा तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनी रणनीति देश को बतानी चाहिए। पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोंडा स्टेशन के पास दोपहर करीब 2:37 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई थी।

मानसून सत्र में छह नए विधेयक पेश करेगी सरकार

अगले सप्ताह शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन कानून में संशोधन समेत छह नए विधेयक पेश किए जाएंगे। गुरुवार शाम लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में इन विधेयकों की सूची प्रकाशित की गई। मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने वाली कार्य मंत्रणा समिति का भी गठन कर दिया है।

मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्त विधेयक के साथ ही सूचीबद्ध अन्य विधेयकों में भारतीय वायुयान विधेयक 2024, बायलर विधेयक, काफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक शामिल हैं। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने वाली कार्य मंत्रणा समिति का भी गठन कर दिया है।

दिल्ली-यूपी में आज झमाझम बारिश के आसार

दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मानसून की बारिश ने फिर से वापसी की है। मौसम विभाग ने दिल्ली यूपी बिहार झारखंड मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान महाराष्ट्र उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से मौसम बदलने के आसार है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है।

Read More: Train Accident: यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पलटीं, सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ आईएमडी ने हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का भी अलर्ट जारी किया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button