Hindi News Today: जानिए कहां कितने सीटों पर हो रही आज वोटिंग? इन 10 राज्यों में मौसम रहेगा कूल-कूल
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार यानी 13 मई को मतदान होगा। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। उधर मई महीने की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में हीटवेव का खतरा बढ़ गया है।
Hindi News Today: चौथे चरण के मतदान को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, कांगपोकपी में चार पुलिसकर्मियों का अपहरण
Hindi News Today: मदर्स डे के मौके पर आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ 47 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ ही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक बेहद भावुक पोस्ट भी शेयर किया है।अपनी मां के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि 1977 में ली गई तस्वीर…मेरे कॉलेज में जाने से ठीक पहले की है।
कहां कितने सीटों पर हो रही आज वोटिंग?
पिछले कुछ दिनों में बढ़ते तापमान को देखते हुए, चुनाव आयोग ने तेलंगाना की कुछ सीटों पर मतदान का समय बढ़ाने का फैसला किया। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सोमवार को तेलंगाना की सभी 17, आंध्र प्रदेश की सभी 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11,ओडिशा में 4, पश्चिम बंगाल में आठ और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हो रहा है।
मदर्स डे के मौके पर आनंद महिंद्रा ने शेयर की मां की तस्वीर
अपने सोशल मीडिया एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहते थे) पर अपनी मां के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने लिखा है कि 1977 में ली गई तस्वीर…मेरे कॉलेज में जाने से ठीक पहले। मेरी मां हमेशा की तरह कैमरे की तरफ नहीं बल्कि किसी दूर की तरफ देख रही थीं। इसमें वह अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना कर रही थीं। वह उम्मीद कर रही थीं कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा के जरिए सफलता और खुशी प्राप्त करेगा। Happy Mother’s Day Ma…हम आपके सपनों को पूरा करने की कोशिश करते रहेंगे।
Back in 1977.
Just before I left for college.My mother wasn’t looking into the camera;
As usual she was gazing into the distance…trying to envision her childrens’ future, hoping that a good education would be their passport to success—and happiness.Happy #MothersDay Ma.… pic.twitter.com/nxPZEWzKSD
— anand mahindra (@anandmahindra) May 12, 2024
इन 10 राज्यों में मौसम रहेगा कूल-कूल
सोमवार को जिन 10 राज्यों में मतदान किया जा रहा है उसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान किया जा रहा है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक, इन राज्यों में मौसम ठंडा रहेगा और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। वही, 96 निर्वाचन क्षेत्रों में लोग आज अपना वोट डालेंगे, जिससे गर्मी की मार पड़ने की संभावना नहीं है।
चौथे चरण के मतदान को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार यानी 13 मई को मतदान होगा। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। उधर मई महीने की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में हीटवेव का खतरा बढ़ गया है। देश के हित में मतदान भी जरूरी है और अपनी सेहत को धूप और लू से बचाना भी जरूरी है।
भारतीय अंतरिक्ष उद्योग प्राइवेट कंपनियों को दे रहा अवसर
इसरो अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष उद्योग विकास के नए क्षेत्र के रूप में देश में प्राइवेट क्षेत्र को अद्भुत अवसर मुहैया करा रहा है। इसरो द्वारा विकसित तकनीक से प्राइवेट क्षेत्र की 400 कंपनियों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र को अगले पांच-दस वर्षों में नौ से 10 अरब डॉलर का उद्योग बनाने की परिकल्पना की है।
कांगपोकपी में चार पुलिसकर्मियों का अपहरण
मणिपुर पुलिस ने कांगपोकपी पुलिस स्टेशन में तैनात चार पुलिसकर्मियों के अपहरण और उन पर हमला करने के आरोप में मैतयी संगठन अरामबाई तेंगगोल से जुड़े दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि चार पुलिसकर्मियों का शनिवार रात इंफाल पूर्वी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर अपहरण कर लिया गया जब वे इंफाल से कांगपोकपी जा रहे थे।
मणिपुर में हिंसा से पहले चिह्नित किए गए थे 2480 अवैध प्रवासी
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को बताया कि गत वर्ष पूर्वोत्तर राज्य में 2480 अवैध प्रवासियों को चिह्नित किया गया था। हालांकि गत तीन मई को हिंसा शुरू होने के बाद उन्हें निर्वासित करने का अभियान बंद कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने अवैध प्रवासियों द्वारा जंगल को काटने और नए गांवों के निर्माण पर चिंता जाहिर की।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com