भारत

Hindi News Today: जवाहर लाल नेहरू की 60वीं पु‍ण्यति‍थ‍ि आज, खरगे-सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजल‍ि

IMD ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वोत्तर राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतवानी जारी की है। चक्रवात रेमल के कारण आज पश्चिम बंगाल और 27 से 28 मई के बीच असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

Hindi News Today: तेज हवाओं के साथ बंगाल पहुंचा चक्रवात रेमल, जानिए चक्रवात रेमल से कहां पड़ेगा असर?


Hindi News Today: सुप्रीम कोर्ट सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ भाजपा की एक याचिका पर सुनवाई करेगा। एकल जज की पीठ ने अपने फैसले में भाजपा को वह विज्ञापन जारी करने से रोका है जिन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 27 मई को कॉज लिस्ट अपलोड की गई है जिसके अनुसार पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

जवाहर लाल नेहरू की 60वीं पु‍ण्यति‍थ‍ि आज

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में उनके स्मारक शांति वन पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेस ने इसका वीडियो एक्‍स पर शेयर कर लिखा- अपनी दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व से भारत को सामाजिक वैज्ञानिक आर्थिक औद्योगिक व विभिन्न क्षेत्रों में आगे ले जाने वाले हिंद के जवाहर को नमन।

त्रिपुरा सरकार ने तूफान से बचने के लिए जारी किए सख्त निर्देश

चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ.माणिक साहा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि राज्य और जिला प्रशासन चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का भी आग्रह किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ.माणिक साहा ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात साझा की है।

दिल्ली में हीटवेव तो इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने X पर बताया कि ’27 मई को पंजाब, राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति होने की संभावना है।’ वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

चक्रवात रेमल से कहां पड़ेगा असर?

IMD ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वोत्तर राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतवानी जारी की है। चक्रवात रेमल के कारण आज पश्चिम बंगाल और 27 से 28 मई के बीच असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

Read More: cashew mayo recipe: ऐसे बनाएं काजू हेल्दी मेयोनीज, ये रही आसान रेसिपी और इसके फायदे

उत्तराखंड में इस बार गर्मी की चुभन अन्य सालों से ज्यादा

मसूरी और नैनीताल के साथ ही लैंसडौन, टिहरी झील, औली, ऋषिकेश, धनोल्टी, चकराता, मुनस्यारी, रानीखेत आदि में जबरदस्त भीड़ है। वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण जगह-जगह जाम से भी जूझना पड़ रहा है। मैदानी राज्यों में पारा अधिकांश जगह 45 से ऊपर पहुंच गया है। हालांकि उत्तराखंड में इस बार गर्मी की चुभन अन्य सालों से ज्यादा है। उत्तराखंड में एक ओर चारधाम यात्रा चरम पर है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button