Hindi News Today: जगन मोहन रेड्डी को लगा तगड़ा झटका, टीडीपी ने की बंपर वापसी
दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को यह 44.6 डिग्री था।
Hindi News Today: पसीना छुड़ा रही दिल्ली की गर्मी, नरेला में तापमान 46.4 डिग्री दर्ज
Hindi News Today: उत्तर भारत के अधिकत्तर राज्यों में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिली है। हालांकि मानसून के आगमन से कई राज्यों में प्री-मानसून का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक पंजाब दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अभी लू का दौर जारी रहेगा। आज यानी 2 जून को दिल्ली में गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार है।
दुनियाभर के तमाम नेता पीएम मोदी को दे रहे जीत की बधाई
लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल मिलने पर पड़ोसी देशों के नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी है। मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भारत अपनी विकास यात्रा जारी रखेगा। साथ ही भारत का लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति करता रहेगा। वहीं इटली की पीएम मलोनी ने भी बधाई दी है।
टीडीपी ने की बंपर वापसी
आंध्र प्रदेश में भाजपा और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के गठबंधन को विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली है। राज्य में टीडीपी ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं। सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस 11 सीटों पर सिमट गया है।
नीट-यूजी का परिणाम घोषित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी का परिणाम (NEET UG 2024 Result) घोषित कर दिया। इस वर्ष परीक्षा में 14 लड़कियों समेत 67 अभ्यर्थियों ने टॉप कर पहली रैंक साझा की है। टॉप करने वाले अभ्यर्थियों ने 99.9971 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस वर्ष उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 11.65 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सिक्किम की एकमात्र सीट पर दोबारा SKM की जीत
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में भी सफलता का सिलसिला जारी रखा है। सिक्किम की एकमात्र सीट से उसके उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। उन्हें कुल 164369 मत प्राप्त हुए हैं। पिछले कार्यकाल में भाजपा गठबंधन में रहते हुए नागरिकता संसोधन अधिनियम के विरुद्ध मत देकर चर्चा में रहे सुब्बा को इस बार एसकेएम ने टिकट दिया था।
पसीना छुड़ा रही दिल्ली की गर्मी
दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को यह 44.6 डिग्री था। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। विभिन्न स्थानों पर लू चलने के आसार हैं। दिन के समय 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से झोंकेदार हवा चलेगी।
भारत में बिजली मांग का बना ऑलटाइम रिकॉर्ड
भारत के अधिकतर हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा कूलर एसी और फ्रीज का सहारा ले रहे हैं जिसकी वजह से बिजली की रिकॉर्ड मांग हो रही है। यही कारण है कि देश के विद्युत क्षेत्र में पहली बार 30 मई 2024 को 250 गीगावाट की रिकॉर्ड अधिकतम बिजली की मांग रही और भारत ने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया है।
देश के महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.66 रुपये है।
आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 104.19 रुपये और प्रति लीटर डीजल 92.13 रुपये मिल रहा है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल प्राइस 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
मेट्रोसिटी कहे जाने बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com